किडनी की सफाई का घरेलू उपाय
किडनी की सफाई का घरेलू उपाय – Kidney Ki Safai Ka Gharelu Upaay
क्यों जरूरी है किडनी की सफाई/किडनी डिटॉक्स – Kyon zaruri hai kidney ki safaai/kidney detox?
हमारे शरीर में दो किडनियाँ होती हैं जो रात-दिन किसी मशीन की तरह काम करती हैं। ये पूरे दिन में लगभग 150-200 लीटर खून फ़िल्टर करती हैं, बॉडी से वेस्ट मटेरियल, जहरीले तत्त्व यानी टॉक्सिन्स और एक्स्ट्रा पानी को बाहर निकालती हैं।
ठीक एक मशीन कि तरह इनकी भी सफाई जरूरी है वरना किडनी की फ़िल्टरिंग प्रोसेस रुक जाएगी और ये सारी बेकार कि चीजें बॉडी में ही जमने लगेंगी जिस वजह से किडनी स्टोन, इन्फेक्शन और फेलियर जैसी सिरियस बीमारियाँ हो सकती हैं। ईन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि किडनी की सफाई का घरेलू उपाय जान लिया जाएँ। लेकिन, पहले ये समझना चाहिए कि किन कारणों से किडनी खराब होती है।
किडनी खराब क्यों होती है – Kidney kharab kyon hoti hai?
आम तौर पर ईन कारणों से किडनी खराब होती है –
- डायबिटीज़; शुगर लेवल बढ़ जाना
- हाई ब्लड प्रेशर
- इन्फेक्शन
- सूजन
- डिहाइड्रेशन/पानी कि कमी
- जनेटिक कारण जैसे पॉलीसिस्टिक किडनी रोग
- दवाओं का ज़्यादा और गलत इस्तेमाल; खासकर नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स
- शराब और धूम्रपान
किडनी की सफाई का घरेलू उपाय – Kidney ki safai ka gharelu upaay
ईन घरेलू और नेचुरल उपायों से किडनी की सफाई/किडनी डिटॉक्स कि जा सकती है –
नींबू पानी
रोज़ सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पिएं। नींबू में साइट्रेट होता है जो किडनी में पथरी बनने से रोकता है और यूरिन को साफ करता है।
धनिया का पानी
1 मुट्ठी हरी धनिया को 3-4 कप पानी में उबालें। 10 मिनट तक उबालकर ठंडा करें और छान लें। फिर इसे रोज़ सुबह एक गिलास पिएं। धनिया पेशाब बढ़ाता है और पेशाब के ज़रिए शरीर से ज़हरीले तत्व बाहर निकालने में मदद करता है।
नारियल पानी
हफ्ते में 2-3 बार नारियल पानी पिएं। यह शरीर को हाइड्रेट रखता है, इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलन्स बनाए रखता है और यूरिनेशन बढ़ाकर किडनी को साफ करता है। लेकिन, अगर किडनी पहले से खराब है तो डॉक्टर से पूछकर ही नारियल पानी लें।
ककड़ी और तरबूज
गर्मियों में रोज़ एक बार इन फलों को ज़रूर खाना चाहिए। ये दोनों पानी से भरपूर होते हैं और किडनी को नेचुरली डिटॉक्स करते हैं। लेकिन किडनी पेशेंट इन्हें limit में और डॉक्टर से पूछकर खाएँ।
गिलोय और तुलसी का काढ़ा
तुलसी के 4-5 पत्ते और एक टुकड़ा गिलोय को पानी में उबालें। फिर इसे छानकर खाली पेट पिएं। ये जड़ी-बूटियाँ एंटीऑक्सीडेंट होती हैं और इम्यूनिटी बढ़ाकर किडनी को इन्फेक्शन से बचाती हैं।
सही मात्रा में पानी पियें
अगर आपको किडनी की बीमारी नहीं है, तो रोज़ 2-3 लीटर पानी पिएं। अगर डॉक्टर ने पानी सीमित करने को कहा है तो उसी अनुसार पिएं। पानी शरीर के ज़हरीले तत्त्वों को पतला करके उन्हें पेशाब के जरिए बाहर निकालने में मदद करता है।
ईन उपायों के अलावा भी किडनी की सफाई से जुड़े कुछ ज़रूरी सवाल और जानकारियाँ नीचे शेयर कि गई हैं जो बहुत काम की हैं।
FAQs
किडनी की सफाई के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए – Kidney ki safaai ke liye kaun sa juice peena chahiye?
नींबू पानी, तरबूज का रस, खीरे का जूस और बिना शक्कर वाला क्रैनबेरी जूस किडनी के लिए फायदेमंद हैं। ये यूरिनेशन को बढ़ाकर ज़हरीले तत्त्व बाहर निकालने में मदद करते हैं।
किडनी की गंदगी कैसे निकाले – Kidney ki gandagi kaise nikale?
नेचुरल डाइट जैसे हरी सब्जियाँ, नींबू पानी, धनिया और तुलसी के पत्ते, और 2-3 लीटर पानी पीने से किडनी की गंदगी (toxins) धीरे-धीरे पेशाब के ज़रिये बाहर निकल जाती है।
क्या नींबू पानी किडनी को साफ करता है – Kya nimboo paani kidney ko saaf karta hai?
हाँ, नींबू पानी में साइट्रिक एसिड होता है जो पथरी बनने से रोकता है और किडनी को साफ रखने में मदद करता है।
क्या ज्यादा पानी पीना किडनी के लिए अच्छा है – Kya zyada paani peena kidney ke liye achha hai?
नॉर्मल व्यक्ति के लिए 2-3 लीटर पानी रोज़ पीना किडनी को साफ रखने में मदद करता है। लेकिन, अगर किडनी में कोई बीमारी हो, तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही पानी पिएं क्योंकि ज़्यादा पानी पीने से किडनी पर लोड़ पड़ सकता है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी की सफाई का घरेलू उपाय बताया। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को किडनी कि कोई समस्या है या किडनी कि सफाई करवानी है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज और किडनी साफ़/डिटॉक्स करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।