किडनी फेल होने के क्या लक्षण होते हैं?
किडनी हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग मानी जाती है। ये ब्लड को फिल्टर करने का काम करती है। अगर किडनी में किसी तरह की समस्या आ जाए, तो पूरे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है, लेकिन ऐसा अचानक नहीं होता, बल्कि किडनी फेल होने से पहले शरीर में कुछ लक्षण दिखने लग जाते हैं। आइए, जानते हैं किडनी फेल होने के क्या लक्षण होते हैं?
किडनी फेल होने के क्या लक्षण होते हैं?
1) प्रोटीन्यूरिया - हेल्दी किडनी का काम बॉडी के टॉक्सिक पदार्थों को फिल्टर करने का होता है। इसमें किडनी शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन को शरीर में ही रहने देती है, लेकिन अगर आपकी किडनी फेल होने की कगार पर पहुंच चुकी है, तो यूरिन में प्रोटीन आने लगता है, जिसे प्रोटीन्यूरिया कहते हैं।
2) बार-बार पेशाब आना - किडनी फेल होने के शुरुआती लक्षण में बार-बार पेशाब आना भी शामिल है। इसमें मरीज को रात के समय बार-बार यूरिन आने की समस्या बनी रहती है।
3) यूरिन में ब्लड आना - यूरिन में ब्लड आना भी किडनी फेल होने का ही संकेत देता है। इस स्थिति को हेमाट्यूरिया कहा जा सकता है।
4) उल्टी आना - वहीं किडनी फेल होने पर बॉडी में हानिकारक पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिसकी वजह से मतली और उल्टी जैसा महसूस होने लगता है। यह समस्या अक्सर सुबह के समय होती है।
5) स्किन पर खुजली होना - जब किडनी शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाती, तो इसके कारण ये पदार्थ शरीर में जमा होने लगते हैं, जिसकी वजह से स्किन पर सूखापन और खुजली की शिकायत होने लगती है। ऐसे में ये भी किडनी फेल होने का ही एक लक्षण है।
किडनी फेलियर का आयुर्वेदक इलाज
तो जैसा कि आपने जाना कि किडनी फेल होने के क्या लक्षण होते हैं? ऐसे में अगर आपको भी ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आज ही अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लें।
अगर आपको भी किडनी या उससे जुड़ी किसी तरह की समस्या हो रही है, तो आप अपना इलाज कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में आकर करवा सकते हैं। यहां पर सन् 1937 से किडनी और अन्य कई बीमारी के रोगियों का इलाज किया जा रहा है और हाल ही में इसे डॉ. पुनीत धवन संभाल रहे हैं। डॉ. पुनीत न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में किडनी रोगियों का आयुर्वेदक इलाज कर रहे हैं, क्योंकि आयुर्वेद में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। कर्मा आयुर्वेदा किडनी डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के बिना ही भारतीय आयुर्वेद के सहारे किडनी फेलियर का इलाज कर रहा है।