For Kidney Diseases:
9971928080
For Other Diseases:
9910324343

क्या सोरायसिस हमेशा रहता है?

क्या सोरायसिस हमेशा रहता है या कंट्रोल हो सकता है? सोरायसिस के कारण, लक्षण, प्रकार और आयुर्वेदिक इलाज की पूरी जानकारी लें।
By Dr. Puneet Dhawan | Published: December 30, 2025

क्या सोरायसिस हमेशा रहता है?

सोरायसिस के बारे में सही जानकारी लें – Psoriasis ke baare mein sahi jaankaari lein

सोरायसिस स्किन से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में तरह-तरह के डर, भ्रम और निराशा फैली हुई है। अक्सर रोगियों का यह सवाल होता है कि “क्या सोरायसिस हमेशा रहता है?” जिसके बारे में विस्तार से जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि अक्सर गलत जानकारी की वजह से लोग गलत इलाज शुरू कर देते हैं और रोगी को समझ नहीं पाते। इसलिए, नीचे दी गई जानकारी लेकर सोरायसिस का सही इलाज लें।

क्या है सोरायसिस की समस्या? – Kya hai psoriasis ki samasya?

यह एक ऑटोइम्यून त्वचा रोग है, जिसमें बॉडी का इम्यून सिस्टम गलती से स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं पर अटैक करने लगता है। इसके कारण स्किन की कोशिकाएँ नॉर्मल से कई गुना तेजी से बनने लगती हैं। जहाँ नॉर्मल स्किन कोशिकाएँ 28 से 30 दिनों में बनती और झड़ती हैं, वहीं सोरायसिस में यह प्रोसेस सिर्फ़ 3 से 4 दिनों में पूरी हो जाती है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

सोरायसिस की बीमारी में क्या लक्षण दिखाई देते हैं? – Psoriasis ki bimari mein kya lakshan dikhai dete hain?

आमतौर पर इस बीमारी में नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं –

  • सफेद या सिल्वर रंग की पपड़ी
  • लाल चकत्ते
  • खुजली
  • कभी-कभी दर्द
  • जलन

क्या सोरायसिस हमेशा रहता है? – Kya psoriasis hamesha rahta hai?

सोरायसिस एक क्रॉनिक यानी लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है, लेकिन यह हमेशा ऐक्टिव नहीं रहती। यह भी हो सकता है कि यह बीमारी पूरी तरह खत्म न होकर अंदर ही अंदर लंबे वक़्त तक निष्क्रिय अवस्था में रहे। ऐसे में लक्षण बिल्कुल नहीं के बराबर होते हैं। कुछ मरीजों में यह बीमारी सालों तक शांत रहती है, जबकि कुछ में बार-बार भड़क सकती है।

किन कारणों से सोरायसिस लंबे वक़्त तक बना रह सकता है? – Kin kaarano se psoriasis lambe waqt tak bana rah sakta hai?

वैसे तो सोरायसिस का ख़ास कारण इम्यून सिस्टम का असंतुलन है। जब तक बॉडी के अंदर की यह प्रॉब्लम ठीक नहीं होती, तब तक सोरायसिस दोबारा उभर सकता है। इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं –

  • जनेटिक कारण
  • कमजोर डाइजेस्टिव सिस्टम
  • स्ट्रेस और चिंता
  • गलत डाइट
  • हार्मोनल असंतुलन
  • प्रदूषण और केमिकल
  • लंबे वक़्त तक दवाइयों का सेवन

क्या सोरायसिस पूरी तरह ठीक हो सकता है? – Kya psoriasis puri tarah theek ho sakta hai?

आमतौर पर यह सवाल हर सोरायसिस रोगी के दिमाग में होता है। आयुर्वेद सोरायसिस को कुष्ठ रोग के अंतर्गत मानता है और इसे बॉडी के अंदर जमा दोषों का परिणाम बताता है। आयुर्वेद में रोग को दबाने के बजाय जड़ से खत्म करने की कोशिश की जाती है। अगर सही आयुर्वेदिक उपचार, पंचकर्म और लाइफस्टाइल अपनाई जाए, तो सोरायसिस को लंबे वक़्त तक या हमेशा के लिए शांत किया जा सकता है।

सोरायसिस के प्रकार – Psoriasis ke prakaar

  • प्लाक सोरायसिस – यह सबसे आम प्रकार का सोरायसिस होता है।
  • गुटेट सोरायसिस – इसमें छोटे लाल दाने होने लगते हैं।
  • इनवर्स सोरायसिस – यह त्वचा की सिलवटों में होता है।
  • पस्ट्युलर सोरायसिस – इसमें पस से भरे फफोले होते हैं।
  • एरिथ्रोडर्मिक सोरायसिस – यह बहुत ही सिरियस स्टेज होती है।

सोरायसिस के भड़कने के कारण – Psoriasis ke bhadakne ke kaaran

नीचे दिए गए ईन कारण से सोरायसिस बार-बार उभर सकता है –

  • ज्यादा स्ट्रेस लेना
  • नींद पूरी न लेना
  • शराब और धूम्रपान
  • ज्यादा तला-भुना खाना
  • इन्फेक्शन (जैसे गले का इंफेक्शन)
  • ठंडा और ड्राय मौसम
  • हार्मोनल बदलाव

कैसे कंट्रोल करें सोरायसिस? – Kaise control karein psoriasis?

1. सही डाइट लें

हरी सब्जियाँ, ताजे फल, हल्का, आसानी से पचने वाला खाना खाएँ और सही मात्रा में पानी पियें। साथ ही ईन चीज़ों से बचें – जंक फूड, बहुत मसालेदार खाना, डेयरी और रेड मीट, शराब।

2. स्ट्रेस कम करें

योग, प्राणायाम, ध्यान और सही नींद लेकर स्ट्रेस कम करें। इससे सोरायसिस के लक्षण भी कम होने लगते हैं।

3. स्किन केयर

मॉइस्चराइज़र का रेगुलर उपयोग करें, ज़्यादा गर्म पानी से न नहाएँ, केमिकल वाले साबुन आदि से बचें।

4. आयुर्वेदिक इलाज

आयुर्वेद में रक्तशोधन पंचकर्म, जड़ी-बूटियों से उपचार और डाइजेशन में सुधार के जरिए सोरायसिस को अंदर से ठीक किया जाता है।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

FAQs

क्या सोरायसिस शरीर के अंदर से होता है? – Kya psoriasis sharir ke andar se hota hai?

हाँ, यह सिर्फ स्किन की नहीं बल्कि इम्यून सिस्टम की बीमारी है।

क्या सोरायसिस मौसम बदलने पर बढ़ता है? – Kya psoriasis mausam badlane par badhta hai?

हाँ, ठंड और ड्राय मौसम में सोरायसिस के लक्षण बढ़ सकते हैं।

क्या सोरायसिस सिर्फ त्वचा की बीमारी है? – Kya psoriasis sirf tvacha ki bimari hai?

नहीं, यह इम्यून सिस्टम और डाइजेशन से जुड़ी बीमारी भी है।

क्या सोरायसिस को कंट्रोल में रखकर सामान्य जीवन जिया जा सकता है? – Kya psoriasis ko control mein rakhkar saamaanya jivan jiya jaa sakta hai?

हाँ, सही उपचार, डाइट और लाइफस्टाइल से रोगी पूरी तरह नॉर्मल लाइफ जी सकता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि “क्या सोरायसिस हमेशा रहता है?” लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को सोरायसिस की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से सोरायसिस का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।