For Kidney Diseases:
9971928080
For Other Diseases:
9910324343

डायबिटीज में कौन-सी चाय फायदेमंद है?

डायबिटीज में बिना चीनी और हर्बल चाय ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। जानिए डायबिटीज में कौन-सी चाय फायदेमंद है।
By Dr. Puneet Dhawan | Published: January 10, 2026

डायबिटीज में कौन-सी चाय फायदेमंद है?

चाय भी कर सकती है डायबिटीज के इलाज में मदद – Chay bhi kar sakti hai diabetes ke ilaj mein madad

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें ब्लड शुगर का लेवल नॉर्मल से ज़्यादा बढ़ जाता है। ऐसा आमतौर पर गलत डाइट, तनाव और खराब लाइफस्टाइल के कारण होता है। इसलिए, डायबिटीज के मरीजों को खानपान का ख़ास ध्यान रखना होता है। इस विषय में अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि डायबिटीज में कौन-सी चाय फायदेमंद है? जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

डायबिटीज में चाय का क्या महत्व है? – Diabetes mein chay ka kya mahatva hai?

वैसे तो डायबिटीज में मीठी चाय या ज़्यादा दूध वाली चाय नुकसान करती है, लेकिन बिना चीनी वाली और हर्बल सामग्री से बनी चाय बॉडी के लिए फायदेमंद हो सकती है। चाय अगर सही सामग्री और सही तरीके से बनाई जाए, तो यह ब्लड शुगर कंट्रोल करने, मेटाबॉलिज्म सुधारने और शरीर को एनर्जी देने में मदद कर सकती है क्योंकि कुछ खास चाय एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और ब्लड शुगर कंट्रोल करने वाले गुणों से भरपूर होती हैं।

आयुर्वेद की नज़र में चाय और डायबिटीज का संबंध – Ayurved ki nazar mein chay aur diabetes ka sambandh

आयुर्वेद में डायबिटीज को मधुमेह कहते हैं और इसमें कफ दोष की ख़ास भूमिका मानी जाती है। इसलिए, कफ बढ़ाने वाली चीजों से परहेज और कड़वे, कसैले स्वाद वाली आयुर्वेदिक चाय ज़्यादा फायदेमंद मानी जाती हैं।

डायबिटीज में कौन-सी चाय फायदेमंद है? – Diabetes mein kaun-si chay faydemand hai?

नीचे दी गई जड़ी-बूटी आधारित आयुर्वेदिक चाय डायबिटीज में बहुत फायदा कर सकती हैं –

1. दालचीनी की चाय

यह चाय इंसुलिन की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करती है जिससे ब्लड शुगर कम होती है, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है और शरीर में सूजन कम होती है।

2. मेथी की चाय

मेथी के दानों में घुलनशील फाइबर होता है, जो शुगर के अवशोषण को स्लो करता है। इसकी चाय ब्लड शुगर बैलेन्स बनाकर रखती है, पाचन बेहतर करती है और इंसुलिन रेजिस्टेंस कम करती है। मेथी की चाय सुबह खाली पेट पीने से बहुत फायदा मिलता है।

3. ग्रीन टी

ग्रीन टी डायबिटीज रोगियों के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद मानी जाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बॉडी की इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाते हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने, वजन घटाने और मेटाबॉलिज्म तेज करने में मदद मिलती है। बिना चीनी की ग्रीन टी पीनी चाहिए, लेकिन दिन में 1 या 2 कप से ज्यादा न पियें।

4. तुलसी की चाय

तुलसी की चाय आयुर्वेद में ख़ास स्थान रखती है। यह ब्लड शुगर को संतुलित रखने और स्ट्रेस कम करने में फायदेमंद है। इससे ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल होता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और मेंटल स्ट्रेस कम होता है।

5. अदरक की चाय

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो डायबिटीज में मदद करते हैं। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाती है, पाचन सुधारती है, सूजन और थकान कम करती है।

6. कैमोमाइल चाय

इस चाय से डायबिटीज में नींद में सुधार आता है और सूजन कम होती है। यह ब्लड शुगर के उतार-चढ़ाव को कम करती है, साथ ही तनाव घटाती है।

7. कड़वे करेला पत्तों की चाय

करेला डायबिटीज के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके पत्तों से बनी चाय ब्लड शुगर तेजी से कंट्रोल करती है, बॉडी की सफाई करती है और अग्न्याशय को ऐक्टिव करती है।

डायबिटीज में चाय पीते समय रखें ये सावधानियां – Diabetes mein chay pite samay rakhein ye saavdhaaniya

  • हमेशा बिना चीनी की चाय पियें
  • ज़्यादा दूध का इस्तेमाल न करें
  • दिन में 2 से 3 कप से ज़्यादा चाय न पिएं
  • आयुर्वेदिक चाय को दवा का ऑप्शन न समझें
  • किसी भी नई चाय को रोज़ लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें

FAQs

सामान्य दूध वाली चाय डायबिटीज में क्यों नुकसानदायक है? – Samaanya doodh wali chay diabetes mein kyo nuksaandaayak hai?

नॉर्मल चाय में मौजूद चीनी और फुल क्रीम दूध ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

डायबिटीज में चाय में शहद डाल सकते हैं क्या? – Diabetes mein chay mein shahad daal sakte hain kya?

नहीं, शहद भी शुगर का सोर्स है, इसलिए इससे बचना चाहिए।

डायबिटीज में कौन-सी चाय बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए? – Diabetes mein kaun-si chay bilkul nahi pini chahiye?

चीनी, क्रीम और फ्लेवर वाली पैकेज्ड चाय।

क्या चाय डायबिटीज का इलाज कर सकती है? – Kya chay diabetes ka ilaj kar sakti hai?

नहीं, चाय डायबिटीज का इलाज नहीं है, लेकिन यह शुगर कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभा सकती है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि डायबिटीज में कौन-सी चाय फायदेमंद है? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को डायबिटीज की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से डायबिटीज का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।