For Kidney Diseases:
9971928080
For Other Diseases:
9910324343

लिवर खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है?

लिवर खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है? भूख कम लगना, थकान, पीलिया, सूजन और अन्य लक्षणों की पूरी जानकारी।
By Dr. Puneet Dhawan | Published: January 1, 2026

लिवर खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है?

बॉडी के सिग्नल को समझें – Body ke signal ko samjhein

लिवर हमारी बॉडी का एक बहुत ज़रूरी अंग है। यह बॉडी को डिटॉक्स करता है, पाचन में मदद करता है, खून साफ रखता है, पोषक तत्वों को प्रोसेस करता है और हार्मोन का बैलेन्स बनाए रखता है। सबसे गंभीर बात यह है कि लिवर बिना दर्द दिए भी खराब हो सकता है, इसलिए लोग इसके शुरुआती लक्षणों को अक्सर इग्नोर कर देते हैं जिस वजह से लिवर की गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं। इसलिए, थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए और ये ज़रूर जानना चाहिए कि लिवर खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है? लेकिन पहले ये समझ लें कि आखिर लिवर खराब होता क्यों है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

लिवर खराब होने के कारण – Liver kharaab hone ke kaaran

  • ज़्यादा शराब
  • फैटी लिवर
  • हेपेटाइटिस B और C
  • गलत डाइट फॉलो करना जैसे जंक फूड और तला-भुना खाना
  • लंबे समय तक दवाइयाँ लेना
  • मोटापा और डायबिटीज
🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

लिवर खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है? – Liver kharaab hone par sharir kaun-kaun se sanket deta hai?

1. भूख न लगना और वजन कम होना

लिवर डाइजेशन से जुड़ा ख़ास अंग है। इसके खराब होने पर भूख कम लगती है, खाना खाने का मन नहीं करता, बिना किसी वजह के वजन घटने लगता है। यह इसलिए होता है क्योंकि लिवर पित्त का प्रोडक्शन कम करता है, जो फैट पचाने में हेल्प करता है।

2. लगातार थकान लगना और कमज़ोरी महसूस होना

लिवर खराब होने का सबसे आम लक्षण है, बिना ज़्यादा काम किए भी थकावट होना। जब लिवर सही तरह से गंदगी को बाहर नहीं निकाल पाता तो ये ज़हरीले तत्त्व बॉडी में जमा होने लगते हैं। इसका सीधा असर एनर्जी लेवल पर पड़ता है और इंसान हमेशा थका-थका महसूस करता है। अगर अच्छी नींद लेने के बाद भी कमज़ोरी बनी रहे, तो यह लिवर की समस्या हो सकती है।

3. मतली, उल्टी और जी मिचलाना

लिवर खराब होने पर बॉडी में जमा टॉक्सिन्स सीधे डाइजेशन पर बुरा असर डालते हैं। इसके कारण बार-बार मतली आना, सुबह खाली पेट उल्टी जैसा लगना, खाने के बाद जी घबराना आदि दिक्कतें होती हैं। शुरुआत में लोग इसे गैस या एसिडिटी समझकर इग्नोर कर देते हैं, जो आगे चलकर नुकसान देता है।

4. पेट में सूजन और भारीपन

लिवर खराब होने पर पेट में पानी भरने लगता है, जिसे एसाइटिस कहते हैं। ऐसे में पेट फूलना, भारीपन महसूस होना, बैठने या झुकने में परेशानी आदि लक्षण दिखाई देते हैं।

5. हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन

जब लिवर प्रोटीन (एल्ब्यूमिन) कम बनाता है, तो बॉडी में फ्लूड बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे पैरों में सूजन, टखनों के आसपास सूजन, चेहरे पर फुलाव आदि लक्षण दिखते हैं जिसे लोग अक्सर हार्ट या किडनी की समस्या समझ लेते हैं।

6. आंखों और स्किन का पीला पड़ना

यह लिवर खराब होने का सबसे साफ और सिरियस लक्षण है। जब लिवर बिलीरुबिन को सही तरह से प्रोसेस नहीं कर पाता, तो यह खून में बढ़ जाता है जिससे आंखों और स्किन पर पीलापन नज़र आता है, साथ ही पेशाब गहरा पीला पड़ जाता है। यह कन्डिशन पीलिया कहलाती है जिसमें तुरंत इलाज की ज़रूरत होती है।

7. स्किन पर खुजली और रैश

लिवर खराब होने पर बॉडी में बाइल सॉल्ट्स जमा होने लगते हैं, जिससे खुजली, त्वचा पर लाल चकत्ते, जलन या एलर्जी जैसी समस्या होती है।

8. पेशाब और मल में बदलाव

लिवर की दिक्कत में पेशाब गहरे पीले या भूरे रंग का हो जाता है और मल का रंग हल्का या सफेद हो जाता है। यह लक्षण बताता है कि पित्त का फ्लो ठीक से नहीं हो रहा।

9. आसानी से चोट लगना या ब्लीडिंग होना

लिवर खून जमाने वाले तत्व बनाता है। इसके खराब होने पर मामूली चोट में भी खून ज्यादा बहना, नाक से खून, मसूड़ों से खून आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

10. मेमोरी पावर कम होना और भ्रम की कन्डिशन

जब लिवर टॉक्सिन्स को साफ नहीं कर पाता, तो ये दिमाग में पहुँचकर याददाश्त कमज़ोर कर सकते हैं। साथ ही भ्रम, फोकस करने में परेशानी या नींद न आने की दिक्कत हो सकती है। यह कन्डिशन हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी कहलाती है और गंभीर मानी जाती है।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

FAQs

लिवर खराब होने पर खाना क्यों नहीं पचता? – Liver kharaab hone par khaana kyon nahi pachta?

क्योंकि पित्त रस कम बनता है।

लिवर खराब होने पर चेहरे पर क्या असर दिखता है? – Liver kharaab hone par chehre par kya asar dikhta hai?

ऐसा होने पर चेहरा पीला पड़ जाता है। साथ ही सूजन और थकान दिखाई देती है।

लिवर खराब होने पर कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए? – Liver kharaab hone par kab doctor ko dikhana chahiye?

जब आंखें पीली हों, पेट सूजे या कमज़ोरी ज़्यादा हो तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

क्या लिवर खराब होने के संकेत बिना दर्द के भी आते हैं? – Kya liver kharaab hone ke sanket bina dard ke bhi aate hain?

हाँ, लिवर की खराबी में अक्सर दर्द नहीं होता।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि लिवर खराब होने पर शरीर कौन-कौन से संकेत देता है? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर की कोई भी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।