घुटनों के दर्द से छुटकारा – 5 देसी और असरदार नुस्खे

अगर घुटनों का दर्द आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी बिगाड़ रहा है, तो ये 5 आसान देसी नुस्खे आपके काम आएंगे! 📞 9910324343

13 Aug, 2025

Karma Ayurveda

👉 हल्दी वाला दूध – जोड़ों का हीलर

रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीने से सूजन कम होती है और दर्द में आराम मिलता है। हल्दी का करक्यूमिन प्राकृतिक दर्द निवारक है।

Source: Karma Ayurveda

👉 मेथी – घुटनों के लिए ताक़त का ख़ज़ाना

रोज़ सुबह खाली पेट 1 चम्मच मेथी के दाने पानी के साथ लेने से घुटनों की जकड़न और दर्द में राहत मिलती है।

Source: Karma Ayurveda

👉 सरसों के तेल से मालिश

सरसों का तेल गरम करके हल्के हाथों से घुटनों पर मालिश करें। ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और दर्द कम करता है।

Source: Karma Ayurveda

👉 अदरक – दर्द और सूजन का दुश्मन

अदरक में मौजूद जिंजरॉल दर्द और सूजन कम करता है। चाय में अदरक डालें या रोज़ कच्चा अदरक चबाएं।

Source: Karma Ayurveda

घुटनों के दर्द को कहें अलविदा!

👉

Source: Karma Ayurveda
Visit Karma Ayurveda