For Kidney Diseases:
9971928080
For Other Diseases:
9910324343

किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय

जानिए किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय। गिलोय, तुलसी, योग, पानी और आयुर्वेदिक औषधियों से किडनी की कमजोरी कैसे दूर करें।

 

 


By Dr. Puneet Dhawan | Published: November 11, 2025

किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय – Kidney Ko Majboot Karne Ke 5 Desi Upaay

किडनी की कमज़ोरी दूर करने के प्राकृतिक उपाय – Kidney ki kamzori door karne ke prakritik upaay

हमारी किडनी रात-दिन एक मशीन की तरह काम करती है। खून साफ करना, वेस्ट मटेरियल बाहर निकालना, ज़रूरी तत्त्वों को प्रोसेस करना – ये सारे काम करते-करते किडनियाँ अक्सर कमज़ोर पड़ जाती हैं, ख़ासकर जब इंसान गलत खानापान और एक खराब लाइफस्टाइल फॉलो करता है। आगे चलकर किडनी की यही कमज़ोरी बड़ी बीमारियों के रूप में सामने आती हैं जैसे – CKD, किडनी फेलियर आदि। इसलिए, कम से कम, किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय तो हर रोज़ अपनाने ही चाहिए जिनकी जानकारी नीचे दी गई है लेकिन, पहले ये भी जान लेना चाहिए कि किन कारणों से किडनी कमज़ोर होती है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

किडनी कमज़ोर होने के कारण – Kidney kamzor hone ke kaaran

  • डायबिटीज़ से किडनी के फिल्टर खराब होना
  • हाई बी पी से किडनी में मौजूद खून की नलियों को नुकसान पहुंचना
  • डिहाइड्रेशन की वजह से टॉक्सिन्स जमना
  • कुछ दवाएँ जैसे पेनकीलर आदि से किडनी को नुकसान पहुंचना
  • धूम्रपान और शराब से ब्लड सर्कुलेशन कम होना
  • ज़्यादा नमक या प्रोसेस्ड फूड से किडनी पर लोड़ पड़ना
  • किडनी या पेशाब के रास्ते में बार-बार इन्फेक्शन होना
  • मोटापे से जुड़ी बीमारियों का किडनी पर बुरा असर पड़ना
  • परिवार में पहले से किसी को किडनी की बीमारी होना

किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय – Kidney ko majboot karne ke 5 desi upaay

1. पानी पिएं

पानी की कमी होने से टॉक्सिन्स निकालने की प्रोसेस स्लो हो जाती है। इसलिए, दिनभर में 8–10 गिलास साफ और हल्का गुनगुना पानी ज़रूर पीना चाहिए। गर्मियों में नारियल पानी या बेल का शरबत लेना और भी फायदेमंद होता है। सही मात्रा में पानी पीने से पेशाब के ज़रिए टॉक्सिन्स/गंदगी बाहर निकाल जाती है और किडनी हेल्दी रहती है। लेकिन, ध्यान रखें – एक किडनी रोगी को हमेशा डॉक्टर से कन्सल्ट करके ही पानी की मात्रा तय करनी चाहिए क्योंकि किडनी रोगी के लिए ज़्यादा पानी पीना भी नुकसान कर सकता है।

2. गिलोय और तुलसी

गिलोय को “अमृता” भी कहते हैं क्योंकि यह बॉडी को अंदर से शुद्ध करती है। तुलसी के पत्तों का रस और गिलोय का जूस रोज सुबह खाली पेट लें। ये दोनों किडनी से टॉक्सिन्स बाहर निकालते हैं और किडनी स्टोन बनने से बचाते हैं। रोज़ सुबह एक गिलास पानी में 1 चम्मच गिलोय रस और 4–5 तुलसी के पत्ते डालकर पिएं।

3. सात्विक और हल्का खाना खाएँ

ज़्यादा नमक, तेल या प्रोटीन वाला खाना नहीं खाना चाहिए। किडनी को स्ट्रॉंग रखने के लिए हल्का, कम नमक और ताज़ा खाना ही खाएँ। लौकी, तोरई, खीरा, सेब, अमरूद, पपीता, और तरबूज जैसी चीज़ें किडनी के लिए अच्छी होती हैं। लेकिन, ज़्यादा तला-भुना, रेड मीट, पैक्ड फूड्स और कोल्ड ड्रिंक्स आदि का परहेज़ करें।

4. योग और प्राणायाम

योगासन से किडनी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे किडनी के काम में मदद मिलती है। भुजंगासन, धनुरासन, मांडूकासन और प्राणायाम जैसे अनुलोम-विलोम और कपालभाति बहुत फायदेमंद होते हैं। इनसें किडनी को सही मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, जिससे उसे ब्लड को फ़िल्टर करने में आसानी होती है।

5. आयुर्वेदिक औषधियाँ

पुनर्नवा, गोखरू, वरुण, और त्रिफला – ये आयुर्वेदिक दवाइयाँ किडनी को नेचुरली रीजनरेट करती हैं। सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ, आधा चम्मच, पुनर्नवा चूर्ण लें या रोज़ सुबह खाली पेट 10–15 ml वरुणादि काढ़ा लें।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

FAQs

किडनी को शुद्ध कैसे करें – Kidney ko shuddh kaise karein?

सही मात्रा में पानी पिएं, एलोवेरा जूस या गिलोय जूस लें और डिटॉक्स फूड्स जैसे तरबूज, लौकी आदि खाएँ।

किडनी डैमेज को रोकने के लिए क्या करें – Kidney damage ko rokne ke liye kya karein?

नमक और प्रोटीन का सेवन लिमिटेड करें, ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखें, और पानी ज़्यादा पिएं।

किडनी हेल्थ के लिए क्या खाना चाहिए – Kidney health ke liye kya khana chahiye?

खीरा, लौकी, तरबूज, सेब, और पपीता जैसे हल्के और पानी वाले फल-सब्जियाँ किडनी के लिए फायदेमंद हैं।

किडनी की कमजोरी के लक्षण क्या होते हैं – Kidney ki kamzori ke lakshan kya hote hain?

बार-बार पेशाब आना, थकान, सूजन, भूख कम लगना और झागदार पेशाब किडनी की कमजोरी के लक्षण हैं।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय बताए। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार की किडनी कमज़ोर है या किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी का आयुर्वेदिक उपचार लेकर किडनी को मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।