पेट बार-बार फूलना – लिवर की बीमारी का छुपा संकेत?
पेट बार-बार फूलना – लिवर की बीमारी का छुपा संकेत? – Pet Baar-Baar Phoolna – Liver Ki Bimari Ka Chhupa Sanket?
नज़रअंदाज़ न करें पेट फूलने की समस्या – Nazarandaaz na karein pet phoolne ki samasya
लिवर हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जिसके खराब होने पर भी लंबे समय तक पता नहीं चलता। कई बार लिवर की बीमारी के लक्षण बहुत नॉर्मल हो सकते हैं जैसे कि पेट बार-बार फूलना। इसलिए, ये जानना बहुत ज़रूरी है कि पेट बार-बार फूलना – लिवर की बीमारी का छुपा संकेत कैसे है? आप चाहें तो इस लक्षण के दिखाई देने पर चेक-अप के साथ लिवर की बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल से ले सकते हैं। लेकिन, पहले इस बीमारी के बारे में ठीक से जान लें ताकि उपचार में आपको मदद मिल सके।
लिवर क्यों होता है खराब? – Liver kyon hota hai kharaab
- बहुत ज़्यादा शराब पीना
- फैटी लिवर की बीमारी
- हेपेटाइटिस A, B, C जैसे वायरस से लिवर इन्फेक्शन
- ज़्यादा जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, और मीठी चीज़ें खाना
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेना
- मेंटल स्ट्रेस ज़्यादा लेना
- जनेटिक बीमारियाँ
पेट बार-बार फूलना – लिवर की बीमारी का छुपा संकेत? – Pet Baar-Baar Phoolna – Liver ki bimari ka chhupa sanket?
आमतौर पर लिवर की बीमारी में नीचे दी गई ईन वजहों से पेट फूलता है –
1. पित्त की कमी
लिवर पित्त बनाता है जो फैट्स को डाइजेस्ट करने में मदद करता है। लिवर की बीमारी में पित्त की कमी हो जाती है जिससे खाना पेट में ज़्यादा देर तक रुका रहता है, गैस और भारीपन बढ़ जाता है और पेट बार-बार फूला हुआ महसूस होता है।
2. पेट में पानी भरने की बीमारी; एसाइटिस
इस समस्या को जलोदर भी कहते हैं। जब लिवर सिरोसिस या लिवर से जुड़ी कोई और गंभीर समस्या होती है तो पेट के अंदर पानी जमा हो जाता है। ऐसे में पेट अचानक से फूल सकता है, नीचे की तरफ भारीपन लग सकता है और पैरों में सूजन हो सकती है।
3. आंतों में गैस बनना
लिवर कमज़ोर होने पर टॉक्सिन्स ठीक से बाहर नहीं निकलते, जिससे आंतों में बिना वजह गैस बनने लगती है। इससे रोज़ाना पेट फूलना, डकार आना, गैस पास न होने जैसी समस्याएँ होती हैं।
4. स्लो डाइजेशन
फैटी लिवर वाले लोगों में मेटाबॉलिज़्म स्लो हो जाता है, जिससे खाना पचाने में ज़्यादा वक़्त लगता है और ब्लोटिंग बढ़ जाती है।
लिवर की कौनसी बीमारी में पेट फूल जाता है? – Liver ki kaunsi bimari mein pet phool jaata hai?
नीचे दिए गए लिवर रोग डाइजेशन पर ज़्यादा बूरा असर डाल सकते हैं –
- फैटी लिवर (ग्रैड 1, 2, 3)
- हेपेटाइटिस A, B, C
- लिवर सिरोसिस
- जॉन्डिस (पीलिया)
- लिवर फाइब्रोसिस
- एल्कोहॉलिक लिवर रोग
पेट फूलने के साथ-साथ लिवर रोग के दूसरे लक्षण – Pet phoolne ke sath-sath liver rog ke dusre lakshan
अगर पेट फूलने के साथ ये लक्षण भी दिखें, तो अलर्ट हो जाएँ –
- भूख में कमी
- सुबह-सुबह मुंह कड़वा रहना
- जल्दी से थकान लगना
- आंख या स्किन का पीला पड़ना
- उल्टी या मितली
- पेट में दर्द होना
- यूरिन का रंग गहरा पीला होना
- पैरों में सूजन
FAQs
फैटी लिवर में पेट की सूजन कैसे कम करें? – Fatty liver mein pet ki soojan kaise kam karein?
हल्का खाएँ, ज़्यादा पानी पियें, वॉक करें, गर्म पानी पियें और आयुर्वेदिक डिटॉक्स वाली जड़ी-बूटियाँ लें।
क्या आयुर्वेद से लिवर के कारण होने वाला पेट फूलना ठीक हो सकता है? – Kya ayurved se liver ke kaaran hone wala pet phoolna theek ho sakta hai?
हाँ, कुटकी, कालमेघ, पुनर्नवा, गिलोय जैसी जड़ी-बूटियाँ लिवर डिटॉक्स में मदद करती हैं।
क्या सुबह उठते ही पेट का फूलना लिवर रोग बताता है? – Kya subah uthate hi pet ka phoolna liver rog bataata hai?
ज़्यादातर हाँ, क्योंकि रातभर लिवर साफ न होने से सुबह भारीपन रहता है।
पेट फूलने की समस्या कितने दिनों तक रहे तो जांच करानी चाहिए? – Pet phoolne ki samasya kitne dino tak rahe to jaanch karaani chahiye?
अगर 7 से 10 दिन लगातार पेट फूला रहे और लिवर की बीमारी के दूसरे लक्षण भी दिखें, तो लिवर फंक्शन टेस्ट ज़रूर करवाएँ।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि किस प्रकार से पेट बार-बार फूलना – लिवर की बीमारी का छुपा संकेत है? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को पेट बार-बार फूलने की समस्या है या लिवर की बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर की बीमारी का असरदार आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको प्राकृतिक इलाज के साथ-साथ लिवर के लिए हेल्दी डाइट चार्ट और ज़रूरी परामर्श भी दिया जाएगा। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।