किडनी को साफ करने वाले 7 देसी फूड्स
किडनी को साफ करने वाले 7 देसी फूड्स – Kidney Ko Saaf Karne Waale 7 Desi Foods
खानपान से किडनी की सफाई – Khanpaan se kidney ki safaai
हमारी किडनियाँ दिनभर में लगभग 150 से 200 लीटर खून फ़िल्टर करती हैं, शरीर से गंदगी बाहर निकालती हैं लेकिन, इस प्रोसेस के दौरान अक्सर किडनियों में गंदगी जमा हो जाती है जिससे किडनी के काम पर बूरा असर पड़ता है और किडनियाँ चुपचाप खराब होने लगती है। लंबे समय तक किडनी की सफाई न करने से CKD और किडनी फेलियर जैसी बड़ी बीमारियाँ भी हो सकती हैं जिनसे बचने के लिए किडनी को डिटॉक्स करना बहुत ज़रूरी होता है, जिसमें कुछ देसी फूड्स बहुत मदद कर सकते हैं। इसलिए, किडनी को साफ करने वाले 7 देसी फूड्स के बारे में जानकार किडनी को डिटॉक्स करना चाहिए। लेकिन, पहले जान लें कि किन कारणों से किडनी में गंदगी जमा होती है।
किडनी में गंदगी जमा होने के कारण – Kidney mein gandagi jama hone ke kaaran
- पानी कम पीना: किडनी को टॉक्सिन्स बाहर निकालने के लिए पानी की ज़रूरत होती है। पानी कम होने से ये टॉक्सिन्स बॉडी में ही जमा होने लगते हैं।
- डायबिटीज़: खून में शुगर बढ़ना किडनी के काम पर बूरा असर डाल सकता है जिससे किडनी खराब हो सकती है।
- गलत खानपान: ज़्यादा नमक, मीठा और प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करना किडनी पर ज़्यादा प्रेशर डालता है।
- ज़्यादा पेनकीलर का इस्तेमाल करना; ख़ासकर बिना डॉक्टर को पूछे।
- ज़्यादा वजन बढ़ना।
- पेशाब के रास्ते में रुकावट जैसे पथरी की दिक्कत।
किडनी को साफ करने वाले 7 देसी फूड्स – Kidney ko saaf karne waale 7 desi foods
- 1. नारियल पानी
यह बॉडी को हाइड्रेट रखकर किडनी को साफ करता है। इससे पेशाब में जलन, इंफेक्शन और टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद मिलती है। - 2. तरबूज
यह 92% पानी से भरपूर होता है। इसे खाने से किडनी पर लोड कम पड़ता है। साथ ही यह पोटेशियम बैलेंस करता है और यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन, अगर आप पहले से किडनी रोगी हैं तो तरबूज का सेवन डॉक्टर से पूछकर ही करें क्योंकि ज़्यादा पानी भी किडनी को नुकसान कर सकता है। - 3. नींबू पानी
इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड किडनी में पथरी बनने से रोक सकता है। यह बॉडी को साफ करने का बहुत असरदार नैचुरल डिटॉक्स ड्रिंक है। - 4. खीरा
यह बॉडी से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड और कचरा बाहर निकालता है। खीरा गर्मी में किडनी को ठंडक देने वाला बेस्ट फूड है। - 5. काली द्राक्ष/ ब्लैक ग्रेप्स
ये एंटीऑक्सीडेंट और पानी से भरपूर होते हैं। इन्हे खाने से किडनी सूजन कम हो सकती है। - 6. लौकी
यह हल्की और आसानी से पचने वाली होती है जिससे किडनी को आराम मिलता है और बॉडी में पानी का बैलेन्स भी बना रहता है। - 7. जौ का पानी
यह किडनी को साफ करने का ट्रडिशनल उपाय है। यह पेशाब बढ़ाकर टॉक्सिन बाहर निकालता है और साथ ही सूजन कम करता है।
FAQs
किडनी डिटॉक्स के लिए सबसे अच्छा फल कौन सा है? – Kidney detox ke liye sabse accha phal kaun sa hai?
तरबूज और सेब को सबसे अच्छा माना जाता है।
किडनी को साफ करने के लिए कितना पानी पीना चाहिए? – Kidney ko saaf karne ke liye kitna paani pina chahiye?
आमतौर पर 1.5 से 2.5 लीटर, लेकिन किडनी रोगियों को डॉक्टर की सलाह ज़रूरी है।
कौनसे देसी ड्रिंक्स किडनी डिटॉक्स करते हैं? – Kaunse desi drinks kidney detox karte hain?
नींबू पानी, नारियल पानी, लौकी जूस, और गन्ने का रस किडनी डिटॉक्स करने में बहुत मदद करते हैं।
क्या दही किडनी हेल्थ के लिए सही है? – Kya dahi kidney health ke liye sahi hai?
दही लिमिट में लेना अच्छा है, लेकिन किडनी मरीज डॉक्टर से पूछकर ही दही खाएँ वरना प्रोटीन की मात्रा बढ़ सकती है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी को साफ करने वाले 7 देसी फूड्स के बारे में जानकारी दी। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार की किडनी खराब है या किडनी की सफाई करवानी है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार लें और किडनी की सफाई करवाएँ। यहाँ आपको किडनी डिटॉक्सिफिकेशन के साथ-साथ किडनी के लिए हेल्दी डाइट की जानकारी और ज़रूरी परामर्श भी दिया जाएगा। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।