For Kidney Diseases:
9971928080
For Other Diseases:
9910324343

क्या सीजीएचएस में ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट भी शामिल होते हैं

जानिए क्या CGHS योजना में ओपीडी ट्रीटमेंट की सुविधा मिलती है, CGHS क्या होता है, OPD ट्रीटमेंट क्या होता है और पैनलबद्ध अस्पतालों की जानकारी कैसे प्राप्त करें।
By Dr. Puneet Dhawan | Published: October 24, 2025

क्या सीजीएचएस में ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट भी शामिल होते हैं – Does CGHS Cover OPD Treatment?

क्या होता है सीजीएचएस – Kya hota hai CGHS?

सीजीएचएस, मतलब केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंदर सीजीएचएस कार्डधारकों को नि:शुल्क, कैशलेस या सीजीएचएस द्वारा तय की गई फिक्स्ड रेट पर इलाज दिया जाता है। इस उपचार के लिए देशभर में कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को पैनलबद्ध किया गया है जिनमें से कुछ अस्पतालों में ओपीडी ट्रीटमेंट भी दिया जाता है।

क्या होता है ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट – Kya hota hai OPD treatment?

ओपीडी ट्रीटमेंट का मतलब होता है ऐसा चिकित्सा उपचार जिसमें मरीज़ को डॉक्टर से परामर्श लेना, टेस्टस् करवाना, दवाइयाँ खरीदना और दूसरी छोटी-मोटी स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जाती हैं। लेकिन, इसमें मरीज़ को हॉस्पिटल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं होती है। ईन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए कार्डधारक को पता होना चाहिए कि किन केंद्रों या अस्पतालों में सीजीएचएस के अंतर्गत ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट दिया जाता है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

सीजीएचएस के अंतर्गत ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट के लिए पेनलबद्ध अस्पतालों का पता कैसे लगाएँ – CGHS ke antargat OPD treatment ke liye panelbaddh aspatalo ka pata kaise lagayein?

नीचे दिए गए ईन स्टेप्स को फॉलो करके आप सीजीएचएस में पैनलबद्ध अस्पतालों का पता लगा सकते हैं और वहाँ कॉल करके पूछ सकते हैं कि ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट दिया जाता है या नहीं।

  • वेबसाइट: सबसे पहले https://cghs.gov.in पर जाएँ जो कि एक सीजीएचएस की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • सेक्शन में जाएँ: होम पेज पर ‘Beneficiaries’ या ‘Hospitals/Diagnostic Centres’ सेक्शन पर क्लिक करें जहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा, “List of Empanelled Hospitals and Diagnostic Centres” आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • शहर का चुनाव करें: अब एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा जहाँ आपको अपना शहर एंटर करना होगा।
  • लिस्ट डाउनलोड करें या देखें: शहर चुनने के बाद वहाँ पैनलबद्ध अस्पतालों की एक पूरी लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में अस्पताल का नाम, पता, कॉन्टेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और सुविधाओं से जुड़ी जानकारियाँ मिलेगी। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • अस्पताल में कॉल करें: ओ.पी.डी. सुविधा की जानकारी के लिए लिस्ट में दिए गए फोन नंबर पर कॉल करके पुष्टि करें।

ईन तरीकों के अलावा एक दूसरा ऑप्शन ये भी है कि आप “CGHS Mobile App” भी डाउनलोड कर सकते हैं जहां से आपको नज़दीकि CGHS वेलनेस सेंटर, पैनलबद्ध अस्पतालों की लिस्ट, दवा की उपलब्धता और कार्ड की स्थिति का पता लग जाएगा।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

FAQs

क्या प्राइवेट अस्पतालों में भी सीजीएचएस ओ.पी.डी. ट्रीटमेंट उपलब्ध है – Kya private aspatalo mein bhi CGHS OPD treatment uplabdh hai?

हाँ, लेकिन सिर्फ़ उस निजी अस्पताल में OPD सुविधाएँ मिलती हैं जिसे सीजीएचएस द्वारा पैनलबद्ध किया गया हैं।

सीजीएचएस में ओ.पी.डी. ट्रीटमेंट का खर्च कौन उठाता है – CGHS mein OPD treatment ka kharch kaun uthaata hai?

सीजीएचएस कार्डधारक कर्मचारियों को पहले खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन पेंशनर्स के लिए कैशलेस ओ.पी.डी. की सुविधा होती है।

क्या सीजीएचएस ओ.पी.डी. में स्पेशलिस्ट डॉक्टर से परामर्श मिल सकता है – Kya CGHS OPD mein specialist doctor se paramarsh mil sakta hai?

हाँ, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर मरीज को किसी स्पेशलिस्ट या सुपर स्पेशलिस्ट के पास भेज सकते हैं जो ओ.पी.डी. सुविधा के तहत आता है।

सीजीएचएस ओ.पी.डी. का समय क्या होता है – CGHS OPD ka samay kya hota hai?

ज़्यादातर सीजीएचएस वेलनेस सेंटर्स का ओ.पी.डी. समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होता है। रविवार के दिन ये सेंटर्स बंद भी हो सकते हैं।

सीजीएचएस ओ.पी.डी. ट्रीटमेंट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें – CGHS OPD treatment ke liye appointment kaise lein?

आप सीधे वेलनेस सेंटर जा सकते हैं या https://cghs.nic.in वेबसाइट से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि क्या सीजीएचएस में ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट भी शामिल होते हैं। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर पूरी तरह निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके कोई साथी/रिश्तेदार सी.जी.एच.एस. कार्ड धारक हैं तो दिल्ली में स्तिथ हमारे कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल से जानकारी लेकर भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से आयुर्वेदिक इलाज करवा सकते हैं और साथ ही ओ. पी. डी. ट्रीटमेंट की सुविधाएँ भी ले सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।