For Kidney Diseases:
9971928080
For Other Diseases:
9910324343

किडनी को धीरे-धीरे खराब करने वाली 5 गलत आदतें

किडनी को धीरे-धीरे खराब करने वाली 5 गलत आदतें, किडनी की खराबी के लक्षण, किडनी की खराबी के कारण और बचाव की जानकारी। पूरी जानकारी HTML फॉर्मेट में।

 

 


By Dr. Puneet Dhawan | Published: November 27, 2025

किडनी को धीरे-धीरे खराब करने वाली 5 गलत आदतें – Kidney Ko Dhire-Dhire Kharaab Karne Waali 5 Galat Aadatein

किडनी की हेल्थ के लिए अपनाएँ सही आदत – Kidney ki health ke liye apnayein sahi aadat

हमारी किडनियाँ बॉडी से वेस्ट मटेरियल बाहर निकालती हैं, ब्लड फ़िल्टर करती हैं और इलेक्ट्रोलाइट का बैलेन्स बनाकर रखती हैं। लेकिन, कुछ गलत आदतों की वजह से किडनी पर लोड़ ज़्यादा पड़ने लगता है, जिससे वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती और टॉक्सिन्स यानी गंदगी बॉडी में जमने लगती है, जो आगे चलकर किडनी को बहुत खराब कर सकती है। ईन आदतों में से 5 आदतें ख़ास हैं, जिनकी जानकारी नीचे दी गई हैं। किडनी को धीरे-धीरे खराब करने वाली 5 गलत आदतें जानकार उन्हें तुरंत छोड़ना चाहिए। आप चाहें तो कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल से किडनी से जुड़ी किसी भी बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज करा सकते हैं लेकिन, पहले किडनी की खराबी के कारण और लक्षण भी जान लें।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

किडनी की खराबी के लक्षण क्या हैं? – Kidney ki kharabi ke lakshan kya hain?

ईन लक्षणों से खराब किडनी का पता चल सकता है –

  • बिना किसी वजह के थकान लगना
  • पैरों, टखनों और चेहरे, ख़ासकर आँखों के आसपास सूजन
  • पेशाब में झाग आना, खून आना
  • पेशाब का रंग बदलना
  • बार-बार पेशाब आना और पेशाब में तेज़ या अजीब सी बदबू आना
  • मतली, उल्टी और भूख में कमी
  • पीठ के नीचे वाले हिस्से में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ होना

किडनी की खराबी के कारण क्या हैं? – Kidney ki kharabi ke kaaran kya hain?

आम तौर पर ईन कारणों से किडनी खराब होती है –

  • बी पी हाई होना
  • डायबिटीज़ की समस्या
  • किडनी में बार-बार होने वाला इन्फेक्शन
  • शरीर में पानी की कमी होना
  • ज़्यादा मीठा, नमकीन या प्रोसेस्ड फूड खाना
  • मोटापे की वजह से किडनी पर एक्स्ट्रा लोड़ पड़ना
  • सोडियम और प्रोटीन की मात्रा बढ़ना

किडनी को धीरे-धीरे खराब करने वाली 5 गलत आदतें – Kidney ko dhire-dhire kharaab karne waali 5 galat aadatein

कम पानी पीना

अगर आप दिनभर सही मात्रा में पानी नहीं पीते, तो शरीर में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं जिन्हें बाहर निकालने के लिए किडनी को लगातार पानी की ज़रूरत होती है। कम पानी पीने से यूरिन गाढ़ा हो जाता है, बार-बार जलन और दर्द होता है, इंफेक्शन हो सकता है और पथरी बनने का खतरा भी रहता है। इसलिए, रोज़ाना 7-8 ग्लास पानी पीना चाहिए ताकि किडनी की फिल्टरिंग क्षमता सही बनी रहे। ज़्यादा पानी भी किडनी को नुकसान कर सकता है, इसलिए बेहतर होगा की डॉक्टर से पूछकर पानी की मात्रा फिक्स करें।

नमकीन ज़्यादा खाना

कुछ लोगों को हर चीज़ में ऊपर से एक्स्ट्रा नमक डालने की आदत होती है जो किडनी को बहुत नुकसान पहुँचा सकती है। नमक से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जिससे किडनी की छोटी-छोटी नलिकाओं पर प्रेशर बढ़ता है और धीरे-धीरे किडनी कमजोर होने लगती है। इसलिए, पापड़, चिप्स, नमकीन स्नैक्स, रेडीमेड पैक्ड फूड, अचार और फास्ट-फूड आदि खाना छोड़ दें। अगर आपको पहले से किडनी की बीमारी है तो सिर्फ़ सेंधा नमक ही खाएँ वो भी बहुत लिमिट में।

बार-बार दर्द की गोलियां लेना

ज़रा-सा दर्द होते ही लोग दवा ले लेते हैं और कई बार तो डॉक्टर से पूछते भी नहीं। यही आदत आगे चलकर किडनी की खतरनाक बीमारी बन सकती है। इसलिए, दर्द की दवाएं, जैसे – ब्रूफेन, नाइस, डिक्लोफेनैक, एटोरिकॉक्सिब, पेरासिटामॉल का ओवरडोज़ आदि लंबे समय तक न लें। ये किडनी को सीधे नुकसान पहुंचाती हैं। ईन दवाओं से किडनी तक खून पहुंचाने वाली नसें सिकुड़ जाती हैं और धीरे-धीरे किडनी खराब होने लगती हैं। जहां तक हो सके दर्द में घरेलू उपाय, फिजियोथैरेपी या आयुर्वेदिक औषधियाँ अपनाएं।

ज़्यादा प्रोटीन या सप्लीमेंट्स लेना

आजकल जिम करने वाले जवान लड़कों में जल्दी मसल्स बनाने के लिए हाई प्रोटीन लेने का चलन बना हुआ है, जिसके लिए व्हे प्रोटीन, फैट बर्नर, क्रिएटिन, हाई प्रोटीन डाइट का इस्तेमाल ज़्यादा किया जा रहा है। ऐसे में, किडनी को प्रोटीन फिल्टर करने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लंबे समय तक हाई प्रोटीन डाइट से क्रिएटिनिन भी बढ़ता है, किडनी पर लोड पड़ता है और किडनी फेलियर का खतरा भी बना रहता है। इसलिए डॉक्टर से पूछकर ही प्रोटीन की मात्रा तय करें। जहां तक हो सके नेचुरल प्रोटीन ही लें, सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल न करें।

पेशाब रोकने की आदत

काम या आलस के चक्कर में अक्सर लोग पेशाब रोक लेते हैं जो एक बहुत ही गलत आदत है। ये आदत इंफेक्शन बढ़ाती है। साथ ही यूरिन रुकने से बैक्टीरिया तेज़ी से बढ़ते हैं जो पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन पैदा कर सकता है और आगे चलकर यही किडनी इंफेक्शन में बदल सकता है। इसलिए, जब भी पेशाब लगे, तुरंत जाएं।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

FAQs

क्या कोल्ड ड्रिंक पीने से किडनी खराब होती है? – Kya cold drink peene se kidney kharaab hoti hai?

कोल्ड ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड, शुगर और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जो किडनी पर प्रेशर डालते हैं जिससे पथरी का खतरा बढ़ जाता है।

कितनी नमक की मात्रा किडनी के लिए सुरक्षित है? – Kitni namak ki maatraa kidney ke liye surakshit hai?

WHO के हिसाब से दिन में 5 ग्राम से कम नमक (लगभग 1 छोटा चम्मच) सुरक्षित माना जाता है।

क्या रात में ज़्यादा देर तक जागना किडनी पर असर डालता है? – Kya raat mein zyada der tak jaagna kidney par asar daalta hai?

नींद की कमी से ब्लड प्रेशर और हार्मोन का बैलेन्स बिगड़ता है, जिससे किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है।

क्या धूम्रपान किडनी के लिए खतरनाक है? – Kya dhumrapaan kidney ke liye khatarnaak hai?

हाँ, स्मोकिंग से किडनी की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है और CKD का खतरा बढ़ सकता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी को धीरे-धीरे खराब करने वाली 5 गलत आदतें बताई। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार की किडनी खराब है या किडनी की खराबी से जुड़े लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको उपचार के साथ-साथ किडनी की हेल्थ के लिए सही डाइट चार्ट और कंसल्टेंसी भी मिलेगी। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।