हमारी किडनी रात-दिन एक मशीन की तरह काम करती है। खून साफ करना, वेस्ट मटेरियल बाहर निकालना, ज़रूरी तत्त्वों को प्रोसेस करना – ये सारे काम करते-करते किडनियाँ अक्सर कमज़ोर पड़ जाती हैं, ख़ासकर जब इंसान गलत खानापान और एक खराब लाइफस्टाइल फॉलो करता है। आगे चलकर किडनी की यही कमज़ोरी बड़ी बीमारियों के रूप में सामने आती हैं जैसे – CKD, किडनी फेलियर आदि। इसलिए, कम से कम, किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय तो हर रोज़ अपनाने ही चाहिए जिनकी जानकारी नीचे दी गई है लेकिन, पहले ये भी जान लेना चाहिए कि किन कारणों से किडनी कमज़ोर होती है।
पानी की कमी होने से टॉक्सिन्स निकालने की प्रोसेस स्लो हो जाती है। इसलिए, दिनभर में 8–10 गिलास साफ और हल्का गुनगुना पानी ज़रूर पीना चाहिए। गर्मियों में नारियल पानी या बेल का शरबत लेना और भी फायदेमंद होता है। सही मात्रा में पानी पीने से पेशाब के ज़रिए टॉक्सिन्स/गंदगी बाहर निकाल जाती है और किडनी हेल्दी रहती है। लेकिन, ध्यान रखें – एक किडनी रोगी को हमेशा डॉक्टर से कन्सल्ट करके ही पानी की मात्रा तय करनी चाहिए क्योंकि किडनी रोगी के लिए ज़्यादा पानी पीना भी नुकसान कर सकता है।
गिलोय को “अमृता” भी कहते हैं क्योंकि यह बॉडी को अंदर से शुद्ध करती है। तुलसी के पत्तों का रस और गिलोय का जूस रोज सुबह खाली पेट लें। ये दोनों किडनी से टॉक्सिन्स बाहर निकालते हैं और किडनी स्टोन बनने से बचाते हैं। रोज़ सुबह एक गिलास पानी में 1 चम्मच गिलोय रस और 4–5 तुलसी के पत्ते डालकर पिएं।
ज़्यादा नमक, तेल या प्रोटीन वाला खाना नहीं खाना चाहिए। किडनी को स्ट्रॉंग रखने के लिए हल्का, कम नमक और ताज़ा खाना ही खाएँ। लौकी, तोरई, खीरा, सेब, अमरूद, पपीता, और तरबूज जैसी चीज़ें किडनी के लिए अच्छी होती हैं। लेकिन, ज़्यादा तला-भुना, रेड मीट, पैक्ड फूड्स और कोल्ड ड्रिंक्स आदि का परहेज़ करें।
योगासन से किडनी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे किडनी के काम में मदद मिलती है। भुजंगासन, धनुरासन, मांडूकासन और प्राणायाम जैसे अनुलोम-विलोम और कपालभाति बहुत फायदेमंद होते हैं। इनसें किडनी को सही मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है, जिससे उसे ब्लड को फ़िल्टर करने में आसानी होती है।
पुनर्नवा, गोखरू, वरुण, और त्रिफला – ये आयुर्वेदिक दवाइयाँ किडनी को नेचुरली रीजनरेट करती हैं। सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ, आधा चम्मच, पुनर्नवा चूर्ण लें या रोज़ सुबह खाली पेट 10–15 ml वरुणादि काढ़ा लें।
सही मात्रा में पानी पिएं, एलोवेरा जूस या गिलोय जूस लें और डिटॉक्स फूड्स जैसे तरबूज, लौकी आदि खाएँ।
नमक और प्रोटीन का सेवन लिमिटेड करें, ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रखें, और पानी ज़्यादा पिएं।
खीरा, लौकी, तरबूज, सेब, और पपीता जैसे हल्के और पानी वाले फल-सब्जियाँ किडनी के लिए फायदेमंद हैं।
बार-बार पेशाब आना, थकान, सूजन, भूख कम लगना और झागदार पेशाब किडनी की कमजोरी के लक्षण हैं।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी को मजबूत करने के 5 देसी उपाय बताए। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार की किडनी कमज़ोर है या किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी का आयुर्वेदिक उपचार लेकर किडनी को मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034