?>
यह एक ऐसा रोग है जिसमें किडनी को बहुत जल्दी से नुकसान होता है या कुछ ही समय में, किडनी फ़ैल हो जाती है। इसमें किडनी खून से वेस्ट मटेरियल फ़िल्टर करने का काम करने की क्षमता अचानक खो देती है। यह इतनी गंभीर बीमारी है कि इसमें रोगी को किडनी डायलिसिस की ज़रूरत भी पड़ सकती है, इसलिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि एक्यूट किडनी रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए। लेकिन इससे पहले, इस रोग के बारे में कुछ दूसरी जानकारियाँ लेनी चाहिए जो नीचे दी गयी हैं।
ईन कारणों की वजह से एक्यूट किडनी रोग हो सकता है -
ब्लड फ्लो में कमी: अगर किडनी को सही मात्रा में ब्लड नहीं मिलता तो ये ठीक से काम नहीं कर पाती। लो बीपी, डिहाइड्रेशन और हार्ट डिसीज़ की वजह से ऐसा हो सकता है।
सूजन: किडनी की सूजन से ब्लड फ्लो में कमी आ जाती है।
इन्फेक्शन: कुछ इन्फेक्शन जैसे सेप्टीसीमिया या तीव्र पाइलोनेफ्राइटिस किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।
रुकावट: किडनी की आर्टरी या मूत्र मार्ग में रुकावट से किडनी को ठीक से ब्लड नहीं पहुँच पाता। ट्यूमर, किडनी में पथरी या प्रोस्टेट के बढ़ने से ऐसा होता है।
चोट: किसी तरह की चोट या सर्जरी के बाद ब्लड प्रेशर कम हो जाता है जिससे किडनी को ठीक से ब्लड नहीं मिल पाता।
एक्यूट ट्यूबलर नेक्रोसिस: इसमें किडनी की कोशिकाएं मर जाती हैं, ऐसा दवाओं या ब्लड फ्लो में कमी की वजह से होता है।
एक्यूट किडनी रोग की पहचान आम तौर पर ईन लक्षणों से की जा सकती हैं -
ईन लक्षणों से एक्यूट किडनी रोगी की पहचान करने के बाद इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये रोग होने पर किन चीज़ों का परहेज़ करना होगा, जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गयी है।
यह रोग होने पर आम तौर पर ईन चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए -
आम तौर पर सुरक्षित है, लेकिन कुछ ख़ास फलों से बचना चाहिए, जिनमें पोटेशियम या फास्फोरस ज़्यादा होता है, जैसे - केला, खुबानी, खजूर, संतरा, टमाटर, बेर।
ज्यादा पानी पीना जरूरी नहीं है, बल्कि यह हानिकारक भी हो सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह लेकर ही पानी की मात्र तय करें।
उपवास से डिहाइड्रेशन हो सकता है और इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे किडनी को नुकसान पहुँच सकता है, इसलिए आम तौर पर एक्यूट किडनी रोग में उपवास रखना सुरक्षित नहीं माना जाता।
हाँ, लेकिन ओट्स और दलिया में पोटेशियम और फॉस्फोरस की मात्रा ज़्यादा होती है, जो एक्यूट किडनी रोग के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती है। कुछ ओट्स और दलिया प्रोडक्ट्स में सोडियम भी ज्यादा होता है इसलिए इन्हें डॉक्टर की सलाह लेकर ही खाना चाहिए।
आज के इस ब्लॉग में हमने आपको बताया कि एक्यूट किडनी रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको एक्यूट किडनी रोग है या ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेद के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034