?>
दिमाग में जब कोशिकाएं बिना किसी कंट्रोल के बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर बना लेती हैं तो इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। यह दो तरह का हो सकता है -
घातक ट्यूमर: ये ट्यूमर कैंसर की वजह से बने होते हैं और बॉडी के दुसरे हिस्सों में भी फैल सकते हैं।
सौम्य ट्यूमर: ये ट्यूमर कैंसर से नहीं बने होते हैं और आमतौर पर बॉडी के दुसरे हिस्सों में नहीं फैलते हैं।
क्योंकि यह दिमाग से जुड़ा बहुत ही सीरियस रोग है, इसलिए इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि ब्रेन ट्यूमर रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए? लेकिन इससे पहले इस रोग से जुड़ी कुछ और ज़रूरी बातें जान लेनी चाहिए जो नीचे दी गयी हैं।
ईन कारणों से ब्रेन ट्यूमर रोग हो सकता है -
ईन लक्षणों से ब्रेन ट्यूमर रोग की पहचान की जा सकती है -
ईन लक्षणों से इस रोग की पहचान करने के बाद खान-पान पर ख़ास ध्यान देना चाहिए और कुछ चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गयी है।
आम तौर पर इस रोग में ईन चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए -
जरूरी नहीं। इनमें कैल्शियम, प्रोटीन और दुसरे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि, कुछ रिसर्च से पता चला है कि कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स में कैसिइन नामक प्रोटीन होता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह लेकर इनका इस्तेमाल करना चाहिए।
हाँ, रेड मीट, खासकर प्रोसेस्ड रेड मीट, ब्रेन ट्यूमर के खतरे को बढ़ा सकता है।
कैफीन (कॉफी/चाय) और ब्रेन ट्यूमर में कोई सीधा सम्बन्ध तो नहीं लेकिन कैफीन का इस्तेमाल सिमित और डॉक्टर की सलाह लेकर ही करना चाहिए।
ब्रेन ट्यूमर के रोगी को फास्ट फूड नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसमें अनहेल्थी फैट, ज़्यादा चीनी और आर्टिफीशियल तत्त्व होते हैं, जो सूजन बढ़ा सकते हैं और इम्युनिटी सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं।
आमतौर पर सोया प्रोडक्ट्स ब्रेन ट्यूमर के मरीजों के लिए हानिकारक नहीं माने जाते हैं। लेकिन कुछ मामलों में सोया, खासकर सोयाबीन प्रोटीन से कैंसर बढ़ सकता है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि ब्रेन ट्यूमर रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको ब्रेन ट्यूमर रोग है या ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेद के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034