?>
आज के समय में मोटापा (Obesity) गंभीर समस्या बन चुकी है क्योंकि यह न केवल हमारे शरीर पर बुरा असर डालता है बल्कि आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है। मोटापा कई बीमारियों जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल के रोग और जोड़ों की समस्या की जड़ भी बनता है। इसलिए, ये जानना बहुत ज़रूरी है कि मोटापा कैसे कम करें? लेकिन, इससे पहले मोटापे की समस्या के बारे में कुछ आम जानकारियाँ लेनी चाहिए जो नीचे दी गयी हैं।
गलत खानपान – जंक फूड, ज्यादा तेल वाला खाना, मीठा और कोल्ड ड्रिंक्स से मोटापा तेजी से बढ़ता है।
फिजिकल एक्टिविटी की कमी – बैठने का काम, चलना-फिरना कम होना वजन बढ़ाने का बड़ा कारण है।
स्ट्रेस और नींद की कमी – Cortisol हॉर्मोन के असंतुलन से वजन बढ़ सकता है।
हॉर्मोन का बैलेंस बिगड़ना – थायरॉयड या पीसीओडी जैसी समस्याएं मोटापा बढ़ा सकती हैं।
दवाइयों का सेवन – कुछ दवाइयां जैसे एंटी-डिप्रेसेंट या स्टेरॉइड वजन बढ़ा सकती हैं।
मोटापा कम करने के घरेलु उपाय इस प्रकार हैं -
1. मोटापा कम करने वाली डाइट प्लान : संतुलित और हेल्दी डाइट:
मोटापा घटाने की डाइट का मतलब भूखा रहना नहीं है, बल्कि सही चीजें, सही मात्रा में और सही समय पर खाना है। मोटापा घटाने की डाइट इस प्रकार हैं -
2. रोज़ एक्सरसाइज करें: मोटापा कम करने के तरीकों में रोज़ वर्कआउट सबसे असरदार है। मोटापा कम करने का योग और एक्सरसाइज इस प्रकार हैं -
3. पानी भरपूर पीएं: पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद करता है। इसलिए, दिन में कम से कम 2.5–3 लीटर पानी पिएं। खाने से 30 मिनट पहले पानी पीना लाभकारी होता है और सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीना पेट की चर्बी घटाने में मदद करता है।
4. नींद पूरी करें और तनाव कम करें: रोजाना 7–8 घंटे की नींद जरूरी है। तनाव को कम करने के लिए ध्यान, मेडिटेशन, संगीत, प्रकृति में समय बिताना कारगर होता है।
5. मोटापा घटाने के घरेलू नुस्खे: वजन घटाने के घरेलू उपाय लंबे समय तक असर दिखाते हैं। इनमें ख़ास हैं -
6. वजन कम करने की आयुर्वेदिक दवा: अगर आप आयुर्वेदिक तरीका अपनाना चाहते हैं तो ये चीजें फायदेमंद हो सकती हैं:
7. वजन घटाने के लिए लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव: हर घंटे कुछ देर खड़े होकर चलें, लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का प्रयोग करें, खाना अच्छी तरह चबाकर खाएं, देर रात खाने और स्क्रीन टाइम से बचें और खाने के बाद थोड़ी देर टहले।
मोटापे की समस्या के कारण और इलाज जानने के अलावा और भी कुछ ज़रूरी सवाल और जानकारियाँ नीचे दी गयी हैं जो रोगी को फायदा पहुंचा सकती हैं।
बैलेंस्ड डाइट लें, पानी का पर्याप्त सेवन करें, डेली एक्सरसाइज करें, पूरी नींद लें और स्ट्रेस को कम करें।
हर शरीर अलग होता है। अगर आप सही डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल अपनाते हैं, तो पहले महीने में 2–3 किलो वजन घट सकता है। 3 महीने में पेट की चर्बी कम होने लगती है। 6 महीने में शरीर की शेप बेहतर हो सकती है।
थायराइड हार्मोन को बदलने के लिए थायराइड दवा लेना और कम फैट और शुगर वाला खाना वजन घटाने में मदद कर सकता है। छोटे हिस्से में खाना, सोने से ठीक पहले खाने से बचना और पेट भर जाने पर खाना बंद करना वजन कम करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ अन्य सुझाव हैं।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि मोटापा कैसे कम करें। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को मोटापे की समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034