पाँच खास आयुर्वेदिक थेरपी को पंचकर्म कहते हैं जिनका उद्देश्य शरीर के अंदर गहराई से सफाई करके बीमारियों के उपचार में मदद करना है। पंचकर्म में वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य और रक्तमोक्षण – ये पाँच कर्म/थेरपी शामिल होती हैं। ‘डेली लाइफ में पंचकर्म का महत्व और शरीर की सफाई के लाभ’ जानकार शरीर को बड़ी-बड़ी बीमारियों से दूर रखा जा सकता है और कई बीमारियों से तुरंत छूटकारा मिल सकता है।
बढ़ते प्रदूषण, खराब-मिलावटी खानपान और एक्सर्साइज़ में कमी की वजह से हमारे शरीर में गंदगी जमा होती जाती है, वात-पित्त-कफ; ईन तीनों दोषों का बैलेन्स बिगड़ जाता है। ऊपर से आजकल हर काम मशीन या टेक्नोलॉजी की मदद से होता है जिससे फिज़िकल ऐक्टिविटी और भी कम हो जाती है। ईन सब की वजह से हमारे शरीर को साफ करने वाले अंग जैसे किडनी, लिवर और डाइजेस्टिव सिस्टम आदि धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं और ज़हरीले तत्त्वों का जमाव और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इसलिए, शरीर की गहराई से सफाई और अंगों के काम की क्षमता ठीक रखने के लिए पंचकर्म बहुत ज़रूरी है।
हर बीमारी के लिए अलग-अलग थेरपी दी जाती है। आम तौर पर एक अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से पंचकर्म लेने पर नीचे दी गई बीमारियों का उपचार करने में मदद मिलती है –
हर मौसम परिवर्तन (जैसे गर्मी से बरसात या सर्दी से गर्मी) के बीच पंचकर्म कराना सबसे ज़्यादा फायदेमंद होता है ताकि शरीर नई ऋतु के अनुसार ढल सके।
हाँ, आम तौर पर कोई भी व्यक्ति पंचकर्म करा सकता है, पर इसे अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर की देखरेख में ही कराना चाहिए। प्रेग्नेंट औरतों और सीरियस मरीजों को बिना डॉक्टर की सलाह के पंचकर्म नहीं करवाना चाहिए।
हाँ, पंचकर्म मेटाबॉलिज्म को ठीक करके और गंदगी निकालकर शरीर को हल्का बनाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
सुबह तिल तेल से अभ्यंग (मालिश), नस्य के लिए नाक में घी डालना, और हल्का स्टीम लेना डेली पंचकर्म के छोटे रूप हैं।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको डेली लाइफ में पंचकर्म का महत्व और शरीर की सफाई के लाभ बताए। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके कोई साथी/रिश्तेदार पंचकर्म की कोई भी थेरेपी लेना चाहते हैं तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें। आप चाहें तो हमारे ‘कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल’ में भी पूछताछ करके वहाँ दी जाने वाली आयुर्वेदिक पंचकर्म थेरपी भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से ले सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034