ब्रेन ट्यूमर रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए

ब्रेन ट्यूमर रोग क्या होता है - Brain Tumor Rog kya hota hai?

दिमाग में जब कोशिकाएं बिना किसी कंट्रोल के बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर बना लेती हैं तो इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। यह दो तरह का हो सकता है -

घातक ट्यूमर: ये ट्यूमर कैंसर की वजह से बने होते हैं और बॉडी के दुसरे हिस्सों में भी फैल सकते हैं।

सौम्य ट्यूमर: ये ट्यूमर कैंसर से नहीं बने होते हैं और आमतौर पर बॉडी के दुसरे हिस्सों में नहीं फैलते हैं।

क्योंकि यह दिमाग से जुड़ा बहुत ही सीरियस रोग है, इसलिए इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि ब्रेन ट्यूमर रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए? लेकिन इससे पहले इस रोग से जुड़ी कुछ और ज़रूरी बातें जान लेनी चाहिए जो नीचे दी गयी हैं।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

ब्रेन ट्यूमर रोग के कारण - Brain Tumor Rog ke karan

ईन कारणों से ब्रेन ट्यूमर रोग हो सकता है -

  • जेनेटिक डीसिज़
  • रेडिएशन
  • एचआईवी/एड्स
  • कैंसर
  • पारिवारिक इतिहास
  • किटनाशक, सॉल्वैंट्स आदि से संपर्क
  • सर पे चोट

ब्रेन ट्यूमर रोग के लक्षण - Brain Tumor Rog ke lakshan

ईन लक्षणों से ब्रेन ट्यूमर रोग की पहचान की जा सकती है -

  • सिरदर्द: लगातार और सुबह के वक़्त तेज़ सरदर्द होना।
  • मतली और उल्टी: दिमाग पे दबाव बढ़ने से मतली और उल्टी हो सकती है।
  • नज़र में बदलाव: नज़र धुंधली हो सकती है, दोहरा दिखाई दे सकता है और दिखना कम या बंद भी हो सकता है।
  • बोलने में कठिनाई: बोलने में परेशानी या भाषा समझने में कठिनाई हो सकती है।
  • कमजोरी या सुन्नता: शरीर के किसी एक हिस्से में कमजोरी या सुन्नता महसूस हो सकती है।
  • संतुलन की समस्या: संतुलन बनाए रखने में परेशानी हो सकती है।
  • दौरे: ट्यूमर के कारण दौरे पड़ सकते हैं।

ईन लक्षणों से इस रोग की पहचान करने के बाद खान-पान पर ख़ास ध्यान देना चाहिए और कुछ चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गयी है।

ब्रेन ट्यूमर रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए - Brain Tumor Rog hone par kya nahi khana chahiye?

आम तौर पर इस रोग में ईन चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए -

  • प्रोसेस्ड/डिब्बाबंद चीज़ें
  • ज़्यादा चीनी वाली चीज़ें
  • ज़्यादा नमक वाली चीज़ें
  • अल्कोहल
  • कैफीनv
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर रोग में खान-पान से जुड़े और भी ज़रूरी सवाल और जानकारियाँ नीचे दी गयी हैं।

ब्रेन ट्यूमर के मरीज को डेयरी प्रोडक्ट्स से परहेज करना चाहिए क्या - Brain Tumor ke marij ko dairy products se parhez karna chahiye kya?

जरूरी नहीं। इनमें कैल्शियम, प्रोटीन और दुसरे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि, कुछ रिसर्च से पता चला है कि कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स में कैसिइन नामक प्रोटीन होता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए डॉक्टर की सलाह लेकर इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

क्या रेड मीट ब्रेन ट्यूमर में नुकसानदायक है - Kya red meat Brain Tumor mein nuksandayak hai?

हाँ, रेड मीट, खासकर प्रोसेस्ड रेड मीट, ब्रेन ट्यूमर के खतरे को बढ़ा सकता है।

क्या कैफीन (कॉफी/चाय) ब्रेन ट्यूमर में हानिकारक है - Kya Caffeine (Coffee/Chay) Brain Tumor mein hanikarak hai?

कैफीन (कॉफी/चाय) और ब्रेन ट्यूमर में कोई सीधा सम्बन्ध तो नहीं लेकिन कैफीन का इस्तेमाल सिमित और डॉक्टर की सलाह लेकर ही करना चाहिए।

ब्रेन ट्यूमर के रोगी को फास्ट फूड क्यों नहीं खाना चाहिए - Brain Tumor ke rogi ko fast food kyo nahi khana chahiye?

ब्रेन ट्यूमर के रोगी को फास्ट फूड नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसमें अनहेल्थी फैट, ज़्यादा चीनी और आर्टिफीशियल तत्त्व होते हैं, जो सूजन बढ़ा सकते हैं और इम्युनिटी सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं।

क्या सोया प्रोडक्ट्स ब्रेन ट्यूमर के मरीज के लिए सही नहीं हैं - Kya Soya Products Brain Tumor ke marij ke liye sahi nahi hai?

आमतौर पर सोया प्रोडक्ट्स ब्रेन ट्यूमर के मरीजों के लिए हानिकारक नहीं माने जाते हैं। लेकिन कुछ मामलों में सोया, खासकर सोयाबीन प्रोटीन से कैंसर बढ़ सकता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि ब्रेन ट्यूमर रोग होने पर क्या नहीं खाना चाहिए। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको ब्रेन ट्यूमर रोग है या ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेद के साथ।

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034