लिवर इंफेक्शन एक ऐसी स्थिति है जिसमें लीवर की कोशिकाओं में किसी वायरस, बैक्टीरिया, परजीवी या किसी और नुकसानदायक तत्त्व की वजह से इन्फेक्शन हो जाता हैं। इसका बुरा असर शरीर की पाचन, डिटॉक्स और एनर्जी बनाने की प्रोसेस पर पड़ता है।
समय पर लिवर इन्फेक्शन का इलाज करना ज़रूरी है वरना लिवर इंफेक्शन हेपेटाइटिस, लिवर फाइब्रोसिस, सिरोसिस, और लिवर फेल्योर तक का खतरा हो सकता है। लिवर इन्फेक्शन के इलाज के लिए लिवर इन्फेक्शन के लक्षण और कारण जानना बहुत ज़रूरी है, जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
लिवर इंफेक्शन का पता लगाने के लिए लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) और इमेजिंग टेस्ट जैसे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन या एमआरआई किया जाता है।
इस स्थिति में पेशाब का रंग गहरा पीला या नारंगी हो सकता है।
आंवला, नींबू पानी, फाइबर युक्त आहार, लहसून और प्याज जैसी चीजें लाभदायक मानी जाती हैं।
पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में पसलियों के नीचे दर्द महसूस हो सकता है।
आज के इस ब्लॉग में हमने आपको लिवर इन्फेक्शन के लक्षण बताए। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी रिश्तेदार/दोस्त को लिवर इन्फेक्शन रोग है या ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेद अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेद के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034