किडनी क्यों सूज जाती है?

किडनी क्यों सूज जाती है? इसका असली कारण क्या है?

किडनी में सूजन की जड़ को जानें – Kidney mein soojan ki jad ko jaane

हमारी बॉडी में किडनी एक बहुत ही अहम अंग हैं। ये न सिर्फ़ खून साफ करने का काम करती हैं, बल्कि बॉडी में पानी, नमक, मिनरल्स और ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में भी ख़ास भूमिका निभाती हैं। लेकिन, यही किडनी जब सूज जाती है तो इसके काम में रुकावट आती है जिससे किडनी फेलियर तक की नौबत आ सकती है। इसलिए, ये ठीक से जान लेना चाहिए कि किडनी क्यों सूज जाती है? इसका असली कारण क्या है? ताकि रोगी को जल्द ही सही उपचार मिल सके। साथ ही इसके लक्षण और किडनी सूजन की आम जानकारी के बारे में पता होना चाहिए।

क्या होती है किडनी की सूजन? – Kya hoti hai Kidney ki soojan?

इस बीमारी को मेडिकल भाषा में नेफ्रैटिस या कुछ मामलों में हाइड्रोनफ्रोसिस कहते हैं जिसमें किडनी के टिश्यू में सूजन आ जाती है या किडनी के अंदर फ्लूड जमा हो जाता है। ऐसा तब होता है जब किडनी अपना नॉर्मल काम ठीक से नहीं कर पाती, और शरीर में पानी और टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। इससे किडनी का साइज़ भी बड़ा हो जाता है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

किडनी क्यों सूज जाती है? इसका असली कारण क्या है? – Kidney Kyon Sooj Jaati Hai? Iska Asali Kaaran Kya Hai?

1. किडनी इंफेक्शन

बार-बार पेशाब का इन्फेक्शन (UTI) अगर वक़्त पर ठीक न किया जाए, तो वह किडनी तक पहुंच सकता है। ऐसे में तेज़ बुखार, कमर के निचले हिस्से में दर्द, पेशाब में जलन, बदबूदार या मटमैला पेशाब आदि लक्षण दिखाई देते हैं। ज़्यादा लंबे समय तक रहने वाला इंफेक्शन किडनी में सूजन पैदा कर सकता है।

2. पेशाब में ज़्यादा प्रोटीन

जब किडनी के फिल्टर खराब हो जाते हैं, तो प्रोटीन पेशाब के रास्ते से बाहर निकलने लगता है। इससे बॉडी में पानी रुकने लगता है और किडनी पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ता है। यह समस्या अक्सर डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस जैसी सिरियस बीमारियों में देखी जाती है।

3. पेशाब के रास्ते में रुकावट

यह किडनी सूजने का सबसे आम कारण है। जब पेशाब ठीक से बाहर नहीं निकल पाता, तो वह किडनी में वापस जमा होने लगता है जिससे किडनी स्टोन (पथरी), पुरुषों में प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिनरी ट्रैक्ट में ट्यूमर, पेशाब की नली का सिकुड़न आदि दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसी कन्डिशन में किडनी पर प्रेशर बढ़ता है और वह सूजने लगती है।

4. डायबिटीज

आजकल यह रोग किडनी की बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। लगातार बढ़ी हुई शुगर लेवल किडनी के फिल्टर को कमज़ोर कर देती है जिससे किडनी में सूजन, क्रिएटिनिन बढ़ना, किडनी फेलियर का खतरा बढ़ जाता है।

5. हाई बी पी

लंबे समय तक ब्लड प्रेशर कंट्रोल में न रहने से किडनी की रक्त नलिकाओं को नुकसान पहुंचता है। इससे किडनी खून को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती और सूजन की समस्या पैदा हो जाती है। हाई बी पी किडनी को खराब करता है और खराब किडनी बी पी को और ज़्यादा बढ़ा देती है। इस तरह यह एक खतरनाक चक्र बन जाता है।

6. ऑटोइम्यून रोग

कुछ बीमारियों में शरीर की इम्यून सिस्टम खुद किडनी पर हमला करने लगती है जिससे किडनी में सूजन और धीरे-धीरे किडनी फेलियर तक की नौबत आ सकती है।

7. दवाओं का गलत या ज़्यादा सेवन

कुछ दवाएं किडनी पर डायरेक्ट असर डालती हैं, ख़ासकर दर्द निवारक दवाएं, स्टेरॉयड्स और एंटीबायोटिक्स का लंबे वक़्त तक उपयोग। इनका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करना किडनी में सूजन का कारण बन सकता है।

किडनी सूजने के आम लक्षण – Kidney soojane ke aam lakshan

आमतौर पर किडनी की सूजन में नीचे दिए गए ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं जो शुरुआत में हल्के हो सकते हैं, लेकिन वक़्त के साथ गंभीर हो जाते हैं –

  • चेहरे, पैरों और टखनों में सूजन
  • झागदार पेशाब
  • पेशाब कम आना
  • थकान और कमजोरी
  • सांस फूलना
  • भूख न लगना
  • कमर या पीठ दर्द

किडनी सूजन में ज़रूरी टेस्टस् – Kidney soojan mein zaruri tests

आमतौर पर इस बीमारी में डॉक्टर द्वारा ये जांचें की जा सकती हैं:

  • यूरिन की जांच
  • ब्लड टेस्ट (क्रिएटिनिन, यूरिया)
  • अल्ट्रासाउंड
  • CT Scan या MRI
  • कुछ मामलों में किडनी बायोप्सी
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

किडनी सूजन में दर्द होता है या नहीं? – Kidney soojan mein dard hota hai ya nahi?

हर बार नहीं होता, लेकिन इंफेक्शन या पथरी के कारण हुई सूजन में कमर या पीठ में तेज़ दर्द हो सकता है।

क्या किडनी की सूजन खतरनाक है? – Kya kidney ki soojan khatarnaak hai?

अगर वक़्त पर इलाज न हो, तो किडनी सूजन, किडनी फेलियर, डायलिसिस और हार्ट प्रॉब्लम तक पहुंच सकती है।

किडनी सूजन में पेशाब का रंग कैसा होता है? – Kidney soojan mein peshab ka rang kaisa hota hai?

पेशाब झागदार, गाढ़ा, बदबूदार या कभी-कभी हल्का लाल भी हो सकता है।

किडनी सूजन में क्या खाना चाहिए? – Kidney soojan mein kya khaana chahiye?

कम नमक, हल्का खाना, लिमिटेड प्रोटीन और डॉक्टर की सलाह अनुसार डाइट लेना ज़रूरी होता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि किडनी क्यों सूज जाती है? इसका असली कारण क्या है? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को किडनी में सूजन की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी में सूजन का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Get A Call

Drop Your Number

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034