किडनी यूरिया बढ़ने के लक्षण – Kidney Urea Badhne Ke Lakshan

किडनी का काम है – खून की सफाई करना और बॉडी से वेस्ट मटेरियल बाहर निकालना। जब किडनी ठीक से काम नहीं कर पाती, तब खून में यूरिया नाम का वेस्ट बढ़ने लगता है। इसी कन्डिशन को आम भाषा में किडनी यूरिया बढ़ना कहा जाता है।

यूरिया बढ़ना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है, बल्कि यह इस बात की ओर इशारा करता है कि किडनी पर ज़्यादा प्रेशर पड़ रहा है या वह कमजोर हो रही है। इसलिए, किडनी यूरिया बढ़ने के लक्षण जानकार किडनी को समय रहते बचाया जा सकता है।

किडनी यूरिया क्या होता है? – Kidney urea kya hota hai?

किडनी यूरिया एक टाइप का waste product होता है, जो हमारे शरीर में प्रोटीन के पाचन (protein metabolism) के बाद बनता है। जब हम खाना खाते हैं, तो उसमें मौजूद प्रोटीन टूटकर amino acids बनते हैं जिनके टूटने पर यूरिया बनता है। यह यूरिया खून में घुला रहता है। सामान्य कन्डिशन में किडनी खून को साफ करके इस यूरिया को फिल्टर करती है और पेशाब के ज़रिए शरीर से बाहर निकाल देती है। लेकिन जब किडनी कमजोर हो जाती है या सही तरीके से काम नहीं कर पाती, तो यूरिया खून में जमा होने लगता है, जिसे किडनी यूरिया बढ़ना कहा जाता है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

किडनी यूरिया बढ़ने के आयुर्वेदिक कारण – Kidney urea badhne ke ayurvedic kaaran

आयुर्वेद के हिसाब से किडनी यूरिया बढ़ना वात और कफ दोष का बैलेन्स बिगड़ने का नतीजा है। जब शरीर में ज़्यादा नमक, ज़्यादा protein, junk food, कम पानी और मेंटल स्ट्रेस होता है, तब आम (toxins) बनने लगते हैं। ये आम धीरे-धीरे खून (Rakta Dhatu) में मिलकर किडनी के filtration process को कमजोर कर देते हैं।

आयुर्वेद मानता है, कमजोर अग्नि (digestive fire), खराब पाचन, लंबे वक़्त तक दवाइयों का सेवन भी यूरिया बढ़ने की बड़ी वजह हो सकती है।

किडनी यूरिया बढ़ने के लक्षण – Kidney Urea Badhne Ke Lakshan

  • बार-बार थकान महसूस लगना
    यह किडनी यूरिया बढ़ने का सबसे आम लक्षण है। बिना ज़्यादा काम किए भी बॉडी भारी लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खून में गंदगी बढ़ने से बॉडी को सही मात्रा में energy नहीं मिल पाती।
  • भूख कम लगना और उल्टी जैसा मन होना
    जब खून में urea बढ़ता है तो उसका असर digestive system पर भी पड़ता है। भूख कम लगती है, खाना देखकर मन नहीं करता, कभी-कभी nausea या उल्टी भी हो सकती है। कई रोगी बताते हैं कि उन्हें खाने का taste भी बदलता हुआ लगता है।
  • मुंह से बदबू आना
    High urea में मुंह से एक अजीब-सी बदबू आने लगती है, जिसे मेडिकल भाषा में uremic breath कहा जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि urea saliva के ज़रिए मुंह तक आने लगता है।
  • पेशाब में बदलाव
    किडनी यूरिया बढ़ने पर पेशाब से जुड़े बदलाव दिख सकते हैं, जैसे – पेशाब कम या बहुत ज़्यादा होना, पेशाब का रंग गाढ़ा होना, पेशाब में झाग आना, रात में बार-बार पेशाब लगना। ये सभी लक्षण बताते हैं कि किडनी को फिल्टर करने में दिक्कत आ रही है।
  • शरीर में सूजन
    जब किडनी extra fluid को बाहर नहीं निकाल पाती, तो वह बॉडी में जमा होने लगता है। इसका असर पैरों, टखनों, चेहरे, आँखों के नीचे आदि जगहों पर पड़ता है और ईन जगहों पर सूजन होने लगती है। साथ ही सुबह के समय चेहरे पर puffiness ज़्यादा महसूस हो सकती है।
  • त्वचा में खुजली और रूखापन
    High urea का असर skin पर भी पड़ता है। बिना किसी allergy के खुजली, त्वचा का बहुत ज़्यादा सूखा हो जाना, कभी-कभी रैशेज़ – ये लक्षण खून में toxic पदार्थ बढ़ने के कारण होते हैं।
  • सांस लेने में तकलीफ
    जब यूरिया बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है, तो फेफड़ों (lungs) में fluid जमा होने लगता है। इससे – सांस फूलना, चलते समय जल्दी हांफ जाना, लेटने पर सांस भारी लगना। जैसी समस्याएँ हो सकती हैं।
  • ध्यान न लगना और चक्कर आना
    Urea बढ़ने से दिमाग पर भी असर पड़ता है जिससे चक्कर आना, confusion, ध्यान केंद्रित न कर पाना, नींद ज़्यादा या कम आना जैसी दिक्कतें होती हैं।
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

किडनी यूरिया बढ़ने के लक्षण कब गंभीर होते हैं? – Kidney urea badhne ke lakshan kab gambhir hote hain?

जब यूरिया लंबे वक़्त तक बढ़ा रहे और इलाज न किया जाए, तब लक्षण गंभीर होते हैं।

यूरिया बढ़ने पर किन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए? – Urea badhne par kin lakshano ko nazarandaaz nahi karna chahiye?

लगातार उल्टी, बहुत कम पेशाब, सांस फूलना और ज़्यादा सूजन को बिल्कुल ignore नहीं करना चाहिए।

क्या यूरिया बढ़ने से दिल पर असर पड़ता है? – Kya urea badhne se dil par asar padta hai?

हाँ, fluid का balance बिगड़ने से heart पर दबाव पड़ सकता है।

क्या यूरिया बढ़ने से मानसिक परेशानी होती है? – Kya urea badhne se maansik pareshaani hoti hai?

हाँ, भ्रम, irritability और ध्यान न लगने जैसी समस्याएँ हो सकती हैं।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी यूरिया बढ़ने के लक्षण बताए। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को किडनी यूरिया बढ़ने की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी यूरिया बढ़ने का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Get A Call

Drop Your Number

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034