लिवर को हेल्दी रखने के लिए सही फूड आइटम्स चुनें – Liver ko healthy rakhne ke liye sahi food items chunein
जीवन देने वाले सबसे ज़रूरी अंगों में सबसे ख़ास है – लिवर। लेकिन, जब लिवर पर प्रेशर पड़ता है तो यह चुपचाप अंदर ही अंदर धीरे-धीरे खराब होने लगता है। अक्सर लिवर की बीमारी के लक्षण भी साफ नहीं दिखाई देते या बहुत आम से लगते हैं, लेकिन आगे चलकर ये लिवर की गंभीर बीमारियाँ पैदा कर सकते हैं। ईन बीमारियों से बचने के लिए खानपान का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि कुछ फूड्स बहुत ज़्यादा नुकसान करते हैं जो जाने-अनजाने लोग रोज़ाना खाते हैं। इसलिए, ये जानना ज़रूरी है कि किन फूड्स से लिवर पर सबसे ज़्यादा प्रेशर पड़ता है? आप चाहें तो कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल से लिवर की हर समस्या का आयुर्वेदिक उपचार और डाइट चार्ट प्लान ले सकते हैं लेकिन, पहले लिवर और खानपान से जुड़ी आम बातें जान लें।
1. ज़्यादा नमक
चिप्स, पापड़, अचार, सॉस, पैक्ड स्नैक्स आदि से बचकर रहें, क्योंकि नमक बॉडी में वॉटर रिटेंशन और लिवर पर प्रेशर बढ़ाता है। इन चीज़ों से फैटी लिवर रोग बढ़ सकता है।
2. बेकरी आइटम्स और रिफाइंड कार्ब्स
मैदे से बनी चीज़ें जैसे – ब्रेड, बिस्किट, पिज़्ज़ा बेस आदि न खाएँ। साथ ही व्हाइट राइस और पास्ता से भी बचकर रहें। ये ब्लड में शुगर बढ़ाने और लिवर में फैट जमा करने में योगदान देते हैं।
3. तली-भुनी और हाई फैट वाली चीज़ें
समोसा, कचौरी, पकौड़े, फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, पिज्ज़ा, घी-तेल में बना हुआ भारी खाना लिवर को बहुत नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि इनमें मौजूद बहुत ज़्यादा फैट को प्रोसेस करने में लिवर को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फैटी लिवर रोग हो सकता है।
4. फ्रुक्टोज़ वाली स्वीट ड्रिंक्स
सोडा, एनर्जी ड्रिंक्स, पैक्ड फ्लेवर्ड ड्रिंक्स आदि न लें। हाई-फ्रुक्टोज़ कॉर्न सिरप सीधे लिवर में फैट जमा करता है।
5. ज़्यादा चीनी वाली चीजें
मिठाई, जलेबी, रसगुल्ला, क्रीम वाले केक, पेस्ट्री, चॉकलेट, स्वीट ड्रिंक्स जैसे कोल्ड ड्रिंक, पैक्ड जूस आदि चीज़ों का परहेज़ करना चाहिए क्योंकि चीनी लिवर में फैट में बदलकर जमा हो जाती है, जिससे लिवर पर प्रेशर बढ़ जाता है।
6. प्रोसेस्ड और पैक्ड फूड
चिप्स, नमकीन, इंस्टेंट नूडल्स, प्रोसेस्ड मीट (सॉसेज, बेकन) और रेड़ी-टू-ईट फूड नहीं खाने चाहिए। इनमें प्रिज़र्वेटिव्स, केमिकल्स और नमक ज़्यादा होता है, जिन्हें डिटॉक्स करने में लिवर को बहुत एक्स्ट्रा काम करना पड़ता है।
7. शराब और अल्कोहल
अल्कोहल लिवर को सीधे नुकसान पहुंचाती है। यह लिवर में सूजन, फैटी लिवर, सिरोसिस आदि गंभीर बीमारियों की एक ख़ास वजह है।
8. रेड मीट और हाई प्रोटीन डाइट
मटन, बीफ और बहुत ज़्यादा प्रोटीन सप्लिमेंट्स नुकसानदायक होते हैं। ज़्यादा प्रोटीन को ब्रेक करने में लिवर पर भारी लोड़ लेना पड़ता है।
9. ट्रांस फैट वाली चीज़ें
वेजिटेबल ऑयल में तली चीज़ें, बेकरी आइटम (कुकीज़, डोनट्स, पफ्स) आदि का परहेज़ करें। ट्रांस फैट लिवर में सूजन बढ़ाता है और फैटी लिवर का ख़ास कारण है।
नीचे दिए गए ये फूड आइटम्स लिवर को सपोर्ट करते हैं और प्रेशर कम करते हैं –
हाँ, प्रोसेस्ड मीट में सोडियम, नाइट्रेट और खराब फैट होते हैं जो लिवर की सूजन और फैट को बढ़ाते हैं।
हाँ, अगर इसे ज़्यादा मात्रा में लिया जाए। क्योंकि यह ब्लड शुगर बढ़ाता है और लिवर पर फैट का जमाव बढ़ा सकता है।
हाँ, आइसक्रीम में चीनी, क्रीम और फैट की मात्रा ज़्यादा होती है जो लिवर पर बोझ डालती है।
हाँ, इनमें कैफीन, शुगर और एडिटिव्स लिवर पर असामान्य लोड डालते हैं।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि किन फूड्स से लिवर पर सबसे ज़्यादा प्रेशर पड़ता है? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर से जुड़ी कोई भी समस्या है या लिवर के लिए हेल्दी डाइट चार्ट लेना चाहते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर की हर समस्या का आयुर्वेदिक उपचार और लिवर के लिए उपयोगी हेल्दी डाइट चार्ट ले सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034