गलत लाइफस्टाइल से होने वाले लिवर डैमेज को कैसे रोकें?

गलत लाइफस्टाइल से होने वाले लिवर डैमेज को कैसे रोकें? – Galat Lifestyle Se Hone Wale Liver Damage Ko Kaise Rokein?

लिवर डैमेज को रोकने के लिए ज़रूरी है जीवन सुधार – Liver damage ko rokne ke liye zaruri hai jivan sudhaar

आज की फ़ास्ट लाइफ में हम जाने-अनजाने में ऐसी लाइफस्टाइल अपना लेते हैं जो हमारे लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती है। जंक फूड, शराब, नींद की कमी, स्ट्रेस और बिना किसी फिज़िकल ऐक्टिविटी के आरामदायक जीवन बिताना – ये सब मिलकर कई बार लिवर डैमेज की वजह बनते हैं। इस बीमारी से बचने के लिए ये ज़रूर जानें कि गलत लाइफस्टाइल से होने वाले लिवर डैमेज को कैसे रोकें? लेकिन, पहले लिवर के बारे में आम जानकारी लें और लिवर डैमेज का कारण समझ लें।

शरीर में लिवर की भूमिका – Sharir mein liver ki bhumika

लिवर शरीर का सबसे ख़ास अंग है और यह बहुत से महत्वपूर्ण काम करता है, जैसे – खून साफ करना, बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकालना, पाचन में मदद करना, पित्त बनाना, पोषक तत्त्वों को प्रोसेस करना, दवाओं और शराब को मेटाबोलाइज़ करना आदि। अगर लिवर ठीक से काम न करे, तो इसका बुरा असर पूरे शरीर पर पड़ता है।

गलत लाइफस्टाइल और लिवर डैमेज का कनेक्शन – Galat lifestyle aur liver damage ka connection

नीचे दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि किस प्रकार गलत लाइफस्टाइल लिवर को डैमेज कर सकती है –

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

जंक और प्रोसेस्ड फूड

फास्ट फूड, तली-भुनी चीज़ें, पैकेट बंद स्नैक्स और स्वीट ड्रिंक्स लिवर में फैट जमा कर देते हैं। इससे नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिज़ीज होने का खतरा बढ़ सकता है।

ज़्यादा शराब

लिवर की सबसे बड़ी दुश्मन है – शराब। लिवर ही शराब को तोड़ता है, लेकिन ज़्यादा मात्रा में शराब पीने से लिवर पर ज़रूरत से ज़्यादा प्रेशर पड़ता है जिस वजह से फैटी लिवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और लिवर सिरोसिस आदि रोग हो सकते हैं।

नींद की कमी और स्ट्रेस

कम नींद और ज़्यादा स्ट्रेस बॉडी के हार्मोनल बैलेन्स को बिगाड़ देते हैं, जिससे लिवर की डिटॉक्स करने की केपेसिटी कम हो जाती है।

फिज़िकल ऐक्टिविटी की कमी

दिनभर बैठकर काम करना, एक्सरसाइज़ न करना और वजन का बढ़ना – ये सभी लिवर डैमेज की बड़ी वजह हैं। मोटापा होने से लिवर में चर्बी जमा हो जाती है, जिससे सूजन और फाइब्रोसिस हो सकता है।

दवाओं का सेवन

बिना डॉक्टर से पूछे दर्द निवारक दवाएं, स्टेरॉयड और हर्बल सप्लीमेंट्स का ज़्यादा सेवन भी लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।

लिवर डैमेज के लक्षण – Liver damage ke shuruati lakshan

शुरुआती स्टेज में ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

  • डार्क यूरिन
  • भूख न लगना
  • पेट में भारीपन
  • आंखों या त्वचा में पीलापन
  • बार-बार थकान
  • उल्टी या मतली

गलत लाइफस्टाइल से होने वाले लिवर डैमेज को कैसे रोकें? – Galat Lifestyle Se Hone Wale Liver Damage Ko Kaise Rokein?

अपनी लाइफस्टाइल में नीचे दिए गए ये सुधार करके लिवर डैमेज रोका जा सकता है –

1. हेल्दी और सही डाइट

हरी सब्ज़ियाँ, मौसमी फल, साबुत अनाज, दालें और हल्का प्रोटीन लें। साथ ही कुछ चीज़ों का परहेज़ करें जैसे – जंक फूड, ज़्यादा तेल और घी, ज़्यादा मीठा, पैकेज्ड फूड आदि।

2. एक्सरसाइज़ करें

हर दिन कम से कम 30 मिनट फ़ास्ट वॉक करें। इसके अलावा आप योग या प्राणायाम की मदद से भी लिवर फैट को कम कर सकते हैं।

3. शराब का परहेज़

शराब पूरी तरह छोड़ दें और अगर पूरी तरह छोड़ना संभव न हो, तो कम से कम मात्रा को बहुत लिमिट कर दें। अगर लिवर की समस्या पहले से है, तो शराब पूरी तरह बंद कर देना ही सही है।

4. नींद लें

रोज़ाना 7 से 8 घंटे की गहरी नींद लें। इससे लिवर को खुद को रिपेयर करने का वक़्त मिल जाता है।

5. स्ट्रेस कम करें

ध्यान, योग और गहरी सांस लेने से सकारात्मक सोच बढ़ती है और तनाव कम होता है।

6. वजन कंट्रोल करें

अचानक वजन घटाने से लिवर पर असर पड़ सकता है इसलिए, वजन को धीरे-धीरे घटाएँ जिससे लिवर को डैमेज होने से रोका जा सके।

7. दवाओं का ध्यान रखें

कोई भी दवा या सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

लिवर डैमेज में कौन-सी जांच करानी चाहिए? – Liver damage mein kaun-si jaanch karaani chahiye?

लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), अल्ट्रासाउंड और ब्लड टेस्ट से लिवर की कन्डिशन का पता चलता है।

क्या आयुर्वेद से लिवर डैमेज रोका जा सकता है? – Kya ayurved se liver damage roka ja sakta hai?

आयुर्वेद में डाइट, रूटीन और प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से लिवर को डैमेज होने से रोका जा सकता है।

क्या लिवर डैमेज में शराब पूरी तरह छोड़नी चाहिए? – Kya liver damage mein sharaab poori tarah chhodni chahiye?

हाँ, लिवर समस्या होने पर शराब पूरी तरह बंद करना सबसे बेहतर होता है।

क्या एक्सरसाइज़ से लिवर ठीक होता है? – Kya exercise se liver theek hota hai?

हाँ, रेगुलर व्यायाम लिवर फैट कम करता है और लिवर फंक्शन बेहतर बनाता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि गलत लाइफस्टाइल से होने वाले लिवर डैमेज को कैसे रोकें? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर डैमेज की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर डैमेज का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Get A Call

Drop Your Number

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034