तनाव और नींद की समस्या में कैसे मदद करता है पंचकर्म

तनाव और नींद की समस्या में कैसे मदद करता है पंचकर्म – Tanaav Aur Neend Ki Samasya Mein Kaise Madad Karta Hai Panchakarma?

मानसिक स्वास्थ्य और सुकून के लिए ज़रूरी आयुर्वेदिक थेरेपी – Maansik swasthya aur sukoon ke liye zaroori ayurvedic therapy

आयुर्वेद में पाँच कर्मों/क्रियाओं के माध्यम से शरीर को पूरी तरह गहराई से साफ किया जाता है। जिससे सिर्फ़ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बना रहता है। पंचकर्म में कुछ ऐसी थेरेपी शामिल होती हैं जो दिमाग की नसों को आराम देती हैं, वात-पित्त-कफ का संतुलन बनाती हैं और शरीर से toxins यानी गंदगी बाहर निकालती हैं जो लगभग सारी बीमारियों का कारण हैं। आज के वक़्त में तनाव और गलत लाइफस्टाइल की वजह से नींद की समस्या भी बढ़ रही हैं। ऐसे में ये जानना बहुत ज़रूरी है कि तनाव और नींद की समस्या में कैसे मदद करता है पंचकर्म। लेकिन, पहले ये समझना होगा कि किन कारणों से तनाव और नींद की समस्या होती है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

तनाव और नींद की समस्या के कारण – Tanaav aur neend ki samasya ke kaaran

आयुर्वेद के हिसाब से ये दिक्कतें वात और पित्त दोष बढ़ने से होती हैं जिसके ख़ास कारण हैं –

  • ज़्यादा सोचना
  • रात में देर तक जागना
  • इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन का ज़्यादा इस्तेमाल करना
  • गलत खान-पान
  • कैफीन, अल्कोहल या धूम्रपान
  • ज़्यादा काम करना
  • भावनात्मक अस्थिरता

तनाव और नींद की समस्या में कैसे मदद करता है पंचकर्म – Tanaav aur neend ki samasya mein kaise madad karta hai panchakarma?

नीचे दी गई पंचकर्म थेरेपी तनाव और नींद की समस्या दूर कर सकती हैं –

  • शिरोधारा: यह एक ऐसी आयुर्वेदिक थेरेपी है जिसमें माथे पर यानी अजना चक्र या तीसरी आंख के बीच, औषधीय तेल को एक पतली धारा के रूप में डाला जाता है। इसीलिए, इसे शिरोधारा कहते हैं। इससे दिमाग को आराम मिलता है, नींद अच्छी आती है, तनाव, डिप्रेशन और माइग्रेन में फायदा मिलता है और नर्वस सिस्टम शांत रहता है।
  • अभ्यंग: इसमें पूरे शरीर की मालिश की जाती है जिसके लिए औषधीय तेलों का उपयोग होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और स्नायु तंत्र मजबूत होता है। यह नींद की क्वालिटी सुधारती है, मांसपेशियों को आराम मिलता है, मानसिक थकावट दूर होती है।
  • नस्य कर्म: नस्य यानी नाक, जो आपके दिमाग से जुड़ी होती है। इस थेरेपी में नाक के अंदर औषधीय घी या तेल डाला जाता है जिसका असर दिमाग तक पहुंचता है। यह दिमाग को ऑक्सीजन और पोषण देता है। तनाव, सिरदर्द और अनिद्रा की दिक्कत दूर होती है। साइनस और नाक की समस्या दूर होती है। साथ ही विचारों में स्पष्टता आती है।
  • शिरोअभ्यंग: इसमें सिर पर हल्की मालिश की जाती है जिसमें औषधीय तेलों का उपयोग होता है। इससे हार्मोन का बैलेंस बना रहता है, ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। यह अनिद्रा में राहत देता है, दिमागी की थकान और चिंता कम होती है, बाल जड़ से मजबूत होते हैं। साथ ही यह रिलैक्सेशन हार्मोन (सेरोटोनिन) को ऐक्टिव करता है।
  • बस्ती कर्म: यह पंचकर्म की ख़ास प्रक्रिया है, जिससे वात दोष संतुलित होता है। नर्वस सिस्टम स्थिर रहता है, मेंटल स्ट्रेस ठीक होता है, नींद नेचुरली अच्छी आती है।
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

नींद न आने की समस्या के लिए कौन-सा तेल उपयोगी है – Neend na aane ki samasya ke liye kaun-sa tel upyogi hai?

ब्राह्मी तेल, क्षीरबल तेल और तिल का तेल सिर और शरीर की मालिश के लिए सबसे अच्छा हैं।

क्या पंचकर्म थैरेपी के कोई साइड इफेक्ट हैं – Kya panchakarma therapy ke koi side effect hain?

अगर यह उपचार अनुभवी आयुर्वेदिक डॉक्टर की देखरेख में किया जाए तो पंचकर्म के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। यह एक नेचुरल प्रोसेस है।

क्या पंचकर्म केवल शरीर की सफाई के लिए होता है – Kya panchakarma keval sharir ki safaai ke liye hota hai?

नहीं, पंचकर्म सिर्फ़ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक शुद्धि के लिए भी किया जाता है।

क्या पंचकर्म से नींद की गोलियों की ज़रूरत खत्म हो सकती है – Kya panchakarma se neend ki goliyo ki zarurat khatm ho sakti hai?

कई लोगों में पंचकर्म के बाद नींद नेचुरली आने लगती है और उन्हें नींद की दवाओं की ज़रूरत नहीं पड़ती।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि “तनाव और नींद की समस्या में कैसे मदद करता है पंचकर्म?” लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को तनाव या नींद की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या आप चाहें तो हमारे ‘कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल’ में भी पूछताछ कर, वहाँ दी जाने वाली आयुर्वेदिक पंचकर्म थेरेपी ले सकते हैं जो तनाव कम करेंगी और नींद अच्छी आएगी। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

 
 
 

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034