लिवर हमारे शरीर का बहुत ही ख़ास अंग है। यह खाना पचाने, ज़हरीले तत्त्व को बाहर निकालने, और पोषक तत्वों के मेटाबॉलिज्म का काम करता है। लिवर में सूजन को मेडिकल भाषा में हेपेटाइटिस या 'लिवर इंफ्लेमेशन' कहा जाता है। जब यह बीमारी होती है तो लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता। इसके इलाज में सही डाइट बहुत उपयोगी होती है। इसलिए, ये जानना ज़रूरी है कि “लिवर की सूजन में क्या खाएं?” क्योंकि गलत डाइट से ये बीमारी और भी ज़्यादा गंभीर हो सकती है। लेकिन पहले लिवर की सूजन का कारण जान लेना चाहिए जो नीचे दिए गए हैं।
जब लिवर में सूजन होती है, तो आपको ऐसी डाइट लेनी चाहिए जो एंटी-इंफ्लेमेटरी, हल्की, पोषण से भरपूर और लिवर-फ्रेंडली हो। आम तौर पर लिवर की सूजन में ईन चीज़ों को डाइट में शामिल करना चाहिए –
हाँ, लेकिन सभी फल नहीं। पपीता, सेब, अमरूद, तरबूज, जामुन जैसे फल सुरक्षित हैं। लेकिन आम, अंगूर, केला आदि ज़्यादा मात्रा में न लें क्योंकि इनमें शुगर ज़्यादा हो सकती है।
हल्की दालें जैसे मूंग या मसूर दाल का उपयोग करें।
चावल की बजाय ब्राउन राइस या पोहा जैसे विकल्प बेहतर हैं। सफेद चावल कम मात्रा में खा सकते हैं लेकिन ज़्यादा नहीं।
नींबू का रस लिवर को डिटॉक्सीफाई करने और उसके कामकाज को बेहतर बनाने का एक बेहतरीन तरीका है।
दूध पीने के बारे में डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा क्योंकि कुछ मामलों में, दूध, खासकर कम फैट वाला, फायदेमंद हो सकता है। जबकि कुछ लोगों को, खासकर फैटी लिवर वाले लोगों को, दूध से परहेज करने की सलाह दी जा सकती है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि “लिवर की सूजन में क्या खाएं?” लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर में सूजन की समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034