लिवर को साफ रखने वाले 5 देसी फूड्स – Liver Ko Saaf Rakhne Waale 5 Desi Foods

देसी खानपान करेगा लिवर की सफाई – Desi khanpan karega liver ki safai

लिवर हमारी बॉडी का वो ज़रूरी अंग है जो खून की सफाई, पित्त बनाना और पोषक तत्त्वों को प्रोसेस करने जैसे ढ़ेरों अहम काम करता है। इसलिए, ठीक किसी मशीन की तरह समय-समय पर लिवर की सफाई भी ज़रूरी है, वरना यह धीरे-धीरे खराब हो सकता है और आगे चलकर फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियाँ भी लग सकती हैं। लिवर की सफाई में कुछ देसी फूड्स बहुत उपयोगी होते हैं जिनमें से 5 बहुत ख़ास हैं। लिवर को साफ रखने वाले 5 देसी फूड्स के बारे में जानकार लिवर डिटॉक्स/लिवर की सफाई ज़रूर करवानी चाहिए। लेकिन, पहले ये जान लें कि लिवर खराब कैसे होता है?

लिवर खराब होने की ख़ास वजह – Liver kharaab hone ki khaas wajah

  • शराब ज़्यादा और लगातार पीना।
  • लिवर में फैट जमा होने से फैटी लिवर रोग होना।
  • जंक फूड और फैट बढ़ाने वाला खाना खाना।
  • स्ट्रेस ज़्यादा लेना और कम सोना।
  • बिना डॉक्टर से पूछे ज़्यादा दवाइयाँ लेना; ख़ासकर पेनकिलर।
  • हेपेटाइटिस A, B, C जैसे वायरस से लिवर में इन्फेक्शन होना।

लिवर को साफ रखने वाले 5 देसी फूड्स – Liver Ko Saaf Rakhne Waale 5 Desi Foods

  • 1. हल्दी

    इसमें करक्यूमिन होता है, जो लिवर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। हल्दी लिवर सेल्स को रिपेयर करती है, साथ ही यह सूजन कम करती है जिससे फैटी लिवर को ठीक करने में मदद मिलती है। इसलिए, गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर सुबह पिएं।

  • 2. गिलोय

    आयुर्वेद में इसे नेचुरल डिटॉक्सीफायर माना जाता है। यह लिवर की सूजन कम करता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और खून को साफ करता है। गिलोय का काढ़ा या गिलोय स्टेम को उबालकर पानी पीना बहुत फायदेमंद है।

  • 3. आंवला

    इसमें विटामिन C होता है जो लिवर की सफाई करता है, एंटीऑक्सीडेंट बढ़ाता है और फ्री-रैडिकल डैमेज से बचाता है। 1 आंवला रोज़, जूस या चूर्ण के रूप में लेना चाहिए।

  • 4. चुकंदर

    इसमें बीटालाइन्स नामक तत्व होते हैं जो लिवर डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। यह खून साफ करता है, पित्त बढ़ाता है और फैटी लिवर में फायदा करता है। चुकंदर को जूस या सलाद के रूप में लिया जा सकता है।

  • 5. पपीता

    यह हल्का, पचने में आसान और डाइजेशन सुधारने वाला फल है। इसे खाने से लिवर की सूजन कम होती है, टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद मिलती है और लिवर पर लोड़ कम पड़ता है। इसलिए, सुबह नाश्ते में एक कटोरी पपीता खाना चाहिए।

लिवर डिटॉक्स करते वक़्त ध्यान रखने वाली ज़रूरी बातें – Liver detox karte waqt dhyan rakhne wali zaroori baatein

  • डिटॉक्स ड्रिंक या हर्बल सप्लीमेंट लिमिट में लें।
  • प्रोसेस्ड फूड, तला-भुना और शुगर कम खाएँ।
  • बहुत ज़्यादा उपवास या क्रैश डाइट न करें।
  • सही मात्रा में पानी पियें।
  • शराब से बचकर रहें।
  • रेगुलर हल्की एक्सर्साइज़ करें।
  • ज़्यादा दवाइयाँ न लें।
  • नींद पूरी लें (7 से 8 घंटे)।
  • ज़्यादा फाइबर वाली चीज़ें खाएं।

FAQs

क्या ग्रीन टी लिवर डिटॉक्स में मदद करती है? – Kya green tea liver detox mein madad karti hai?

हाँ, लेकिन लिमिट में लें। ज़्यादा लेने से लिवर पर प्रेशर बढ़ सकता है।

क्या दूध या डेयरी आइटम लिवर डिटॉक्स में शामिल करने चाहिए? – Kya doodh ya dairy item liver detox mein shamil karne chahiye?

बहुत भारी डेयरी आइटम से बचना चाहिए। लेकिन, हल्दी वाला दूध हल्की मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है।

लिवर खराब होने पर कौन-सा खाना बंद कर देना चाहिए? – Liver kharaab hone par kaun-sa khaana band kar dena chahiye?

तला हुआ खाना, चीनी, मैदा, पैकेज्ड फूड और शराब का पूरी तरह परहेज़ करना चाहिए।

लिवर को साफ रखने के लिए कौन-सा नाश्ता अच्छा है? – Liver ko saaf rakhne ke liye kaun-sa nashta accha hai?

ओट्स, पपीता, आंवला, चिया सीड्स, हल्दी और गिलोय ड्रिंक नाश्ते में लेना फायदेमंद है।

क्या दही लिवर के लिए अच्छा है? – Kya dahi liver ke liye accha hai?

हाँ, दही डाइजेशन सुधारकर लिवर का भार कम करता है। लेकिन ध्यान रखें – दही में शुगर न मिलाएँ।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको लिवर को साफ रखने वाले 5 देसी फूड्स के बारे में जानकारी दी। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर की समस्या है या लिवर की सफाई करवानी है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार लें और लिवर डिटॉक्स करवाएँ। यहाँ आपको लिवर की सफाई के साथ-साथ लिवर के लिए हेल्दी डाइट की जानकारी और ज़रूरी परामर्श भी दिया जाएगा। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034