वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ – Wajan Kam Karne Ke Liye Ayurvedic Jadi-Bootiyan

वजन बढ़ने की समस्या क्या है – Wajan badhane ki samasya kya hai?

वजन बढ़ने की समस्या अक्सर मोटापे की ओर ले जाती है जो बॉडी में बहुत ज़्यादा वसा यानि फैट जमा होने से होती है। यह एक जटिल स्वास्थ्य समस्या है जो दिल की बीमारी, डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर और जोड़ों के नुकसान जैसी दूसरी बीमारियों के खतरे को बढ़ाती है।

बाजार में इसके इलाज के लिए बहुत सी दवाइयाँ मौजूद हैं लेकिन, वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ ज़्यादा बेहतर होती हैं क्योंकि, आम तौर पर ईन दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं होते। ईन जड़ी-बूटियों की जानकारी नीचे दी गई है लेकिन, पहले वजन बढ़ने का कारण समझ लेना चाहिए ताकि बीमारी का बेहतर उपचार हो सके।

वजन बढ़ने के कारण – Wajan badhane ke kaaran

  • ज़्यादा खाना
  • फिज़िकल ऐक्टिविटी कम होना
  • गलत डाइट जैसे ज़्यादा शक्कर, सेचुरेटेड फैट, फास्ट फूड और प्रासेस्ड फूड लेना
  • स्ट्रेस
  • नींद की कमी
  • ज़्यादा शराब पीना
  • जनेटिक कारण: जींस की बनावट जो वजन बढ़ाने के प्रति ज़्यादा सेन्सिटिव हो सकती है।
  • दूसरी बीमारियाँ: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS), थायराइड (हाइपोथायरायडिज्म) या मेटाबोलिक सिंड्रोम
  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स जैसी दवाएँ
  • धूम्रपान छोड़ना
  • लिक्विड का जमाव

वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ – Wajan kam karne ke liye ayurvedic jadi-bootiyan

  • त्रिफला: यह हरड़, बहेड़ा और आंवला से मिलकर बनता है। इससे शरीर से ज़हरीले तत्व (Toxins) बाहर निकालते हैं और डाइजेशन बेहतर होता है। रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण लेना फायदेमंद होता है।
  • गुग्गुलु: यह शरीर में फैट मेटाबोलिज्म को तेज करता है, थायरॉयड को ऐक्टिव कर एक्स्ट्रा चर्बी घटाने में मदद करता है।
  • गार्सिनिया: यह भूख कम करती है और फैट बनने की प्रोसेस को रोकती है। यह वजन कम करने की असरदार दवाई है।
  • गिलोय: गिलोय इम्यूनिटी बढ़ाती है और मेटाबोलिज्म सुधारती है। इसका रेगुलर सेवन करने से शरीर की चर्बी कम होती है और एनर्जी बढ़ती है।
  • मेथी: मेथी के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं जो भूख को कंट्रोल करते हैं। सुबह खाली पेट मेथी दाने भिगोकर खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
  • अश्वगंधा: यह स्ट्रेस कम करती है, कोर्टिसोल हार्मोन को बैलन्स करती है और मोटापा घटाने में मदद करती है। इसे लेने से नींद अच्छी आती है और मेटाबोलिज्म बेहतर होता है।
  • अदरक: यह थर्मोजेनिक गुणों से भरपूर है, जो फैट बर्निंग की प्रोसेस को तेज करता है। अदरक की चाय पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
  • हल्दी: इसमें मौजूद करक्यूमिन (Curcumin) शरीर की सूजन कम करता है और फैट मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है। दूध या गर्म पानी में हल्दी का सेवन वजन घटाने में फायदेमंद है।
  • पिप्पली: यह डाइजेशन बेहतर करती है और शरीर की चर्बी को पिघलाने में मदद करती है। इसे शहद के साथ लेने से और भी अच्छा असर मिलता है।
  • दालचीनी: इससे ब्लड शुगर कंट्रोल होता है और फैट स्टोरेज रुकता है। सुबह गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर पीना फायदेमंद है।

FAQs

वजन कम करने के लिए कौन-सा आयुर्वेदिक पेय सबसे अच्छा है – Wajan kam karne ke liye kaun-sa ayurvedic pey sabse accha hai?

जीरा-सौंफ-धनिया का काढ़ा, नींबू-शहद-पानी और ग्रीन टी जैसे आयुर्वेदिक ड्रिंक्स फैट बर्न करने और वजन घटाने में फायदेमंद है।

वजन घटाने के लिए कौन-सी चाय सबसे अच्छी है – Wajan ghataane ke liye kaun-si chaay sabse acchi hai?

अदरक की चाय, दालचीनी-शहद वाली चाय और त्रिफला चाय वजन घटाने में सबसे फायदेमंद मानी जाती हैं।

मेथी दाना वजन कम करने में कैसे काम करता है – Methi daana wajan kam karne mein kaise kaam karta hai?

मेथी दाने में घुलनशील फाइबर होता है जो भूख को कंट्रोल करता है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है।

क्या अश्वगंधा मोटापा कम कर सकती है – Kya ashwagandha motaapa kam kar sakti hai?

अश्वगंधा तनाव और कोर्टिसोल लेवल को कंट्रोल करती है, जिससे भूख पर काबू रहता है और मोटापा कम करने में मदद मिलती है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ बहुत फायदेमंद हैं। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को वजन बढ़ने की समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034