शरीर में ऊर्जा बढ़ाने वाला सही खानपान – Sharir Mein Urja Badhaane Wala Sahi Khanpan

बॉडी एनर्जी और खानपान का कनेक्शन – Body energy aur khanpan ka connection

खाने से मिलने वाले मैक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट, बॉडी में एनर्जी के रूप में टूटते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स ग्लूकोज में बदलकर तुरंत एनर्जी देते हैं, जबकि फैट को बॉडी भविष्य के लिए स्टोर करके रखती है। एक संतुलित और पौष्टिक डाइट, जिसमें कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, हेल्दी फैट और ज़रूरी विटामिन व मिनरल शामिल हों, बॉडी की एनर्जी बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। इसलिए, इस बारे में जानकारी रखनी चाहिए कि “शरीर में ऊर्जा बढ़ाने वाला सही खानपान कौनसा है?” लेकिन पहले ये भी जान लें कि “शरीर में ऊर्जा की कमी क्यों होती है?”

शरीर में ऊर्जा की कमी के कारण – Sharir mein urja ki kami ke kaaran

  • खराब डाइट जिसमें पोषक तत्वों की कमी होती है।
  • सही नींद न लेना या नींद की क्वालिटी खराब होना।
  • फिज़िकल ऐक्टिविटी की कमी से एनर्जी लेवल कम हो सकता है।
  • स्ट्रेस या डिप्रेशन: मेंटल स्ट्रेस बॉडी की एनर्जी कम कर सकता है।
  • डिहाइड्रैशन: सही मात्रा में पानी न पीने से भी थकान होती है।
  • ज़्यादा शराब: शराब, ख़ासकर दोपहर के समय, एनर्जी कम कर सकती है।
  • एनीमिया: बॉडी में आयरन या दूसरे विटामिन की कमी से एनीमिया हो सकता है, जिससे थकान होती है।
  • थायराइड की दिक्कत: थायराइड हार्मोन का लेवल कम होने से मेटाबोलिज़्म स्लो हो जाता है और थकान महसूस होती है।
  • बीमारियां: इन्फेक्शन, लिवर और किडनी की दिक्कतें भी थकान का कारण बन सकती हैं।
  • दवाओं के साइड इफेक्ट्स: डिप्रेशन और एंग्जायटी की दवाएं, स्टेरॉयड आदि के साइड इफेक्ट्स भी एनर्जी खत्म कर सकते हैं।

शरीर में ऊर्जा बढ़ाने वाला सही खानपान – Sharir mein urja badhaane wala sahi khanpan

  • कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट: सभी कार्बोहाइड्रेट सही नहीं होते। आपको कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट चुनने चाहिए क्योंकि ये धीरे-धीरे पचते हैं और लंबे समय तक एनर्जी देते हैं। इसके लिए आप ओट्स, ब्राउन राइस, साबुत अनाज, बाजरा, ज्वार, रागी और मल्टीग्रेन ब्रेड खा सकते हैं।
  • प्रोटीन: दालें और राजमा, पनीर, दूध और दही, सोया प्रोटीन या टोफू और अंकुरित मूंग खाएँ।
  • फल खाएँ: ये बॉडी को ग्लूकोज, विटामिन और मिनरल्स देते हैं, जिनसें तुरंत एनर्जी मिलती है। मीठे फल जैसे केले, सेब, पपीता, संतरा और मौसमी थकान दूर करने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट एक केला या सेब खाने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म ऐक्टिव हो जाता है।
  • ड्राय फ्रूट और बीज: बादाम, अखरोट, काजू, चिया सीड्स, अलसी के बीज जैसे ड्राई फ्रूट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन देते हैं। ये दिमाग और बॉडी दोनों के लिए नेचुरल एनर्जी बूस्टर हैं।
  • हरी सब्जियाँ: पालक, मेथी, सरसों का साग, ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां बॉडी में आयरन और फोलेट की कमी को पूरा करती हैं। इनसे ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे थकान और सुस्ती दूर रहती है।
  • पानी पिएं: दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए। गर्मियों में नींबू पानी या नारियल पानी पीना भी बहुत फायदेमंद है।
  • नेचुरल एनर्जी ड्रिंक्स: शहद और नींबू वाला पानी, नारियल पानी, ग्रीन टी या तुलसी चाय, गुनगुने दूध में हल्दी, चुकंदर या गाजर का जूस जैसे नेचुरल एनर्जी ड्रिंक्स अपनाएँ। ये ड्रिंक्स बॉडी को तुरंत ताज़ा करते हैं और थकान दूर भगाते हैं।
  • जंक फूड और चीनी का परहेज़: पिज्जा, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक और मीठी चीजें बॉडी को सिर्फ झूठी एनर्जी देते हैं। लेकिन असल में ये चीज़ें थकान, आलस्य और मोटापा बढ़ाती हैं। इसलिए, इनका परहेज़ करें।
  • योग करें और अच्छी नींद लें: रोज़ थोड़ा योग, प्राणायाम या हल्का व्यायाम करें और 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें। सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, ताड़ासन और शवासन जैसे योग बॉडी को ऐक्टिव और संतुलित बनाते हैं।

FAQs

क्या आयुर्वेद में ऊर्जा बढ़ाने के उपाय हैं – Kya ayurved mein urja badhaane ke upaay hain?

हां, आयुर्वेद के अनुसार अश्वगंधा, च्यवनप्राश, शिलाजीत और ब्राह्मी शरीर की एनर्जी और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं।

शरीर में आयरन की कमी से क्या होता है – sharir mein iron ki kami se kya hota hai?

आयरन की कमी से खून में ऑक्सीजन की कमी होती है जिससे थकान, कमजोरी और सिरदर्द जैसी समस्याएं होती हैं।

क्या चाय या कॉफी से ऊर्जा मिलती है – Kya chay ya coffee se urja milti hai?

थोड़े समय के लिए मिलती है लेकिन, ज़्यादा चाय या कॉफी से नींद की दिक्कत हो सकती है। इसलिए, नेचुरल ड्रिंक्स बेहतर ऑप्शन है।

क्या तनाव से शरीर की ऊर्जा घटती है – Kya tanaav se sharir ki urja ghatati hai?

हां, लगातार स्ट्रेस से शरीर में हार्मोन का बैलेन्स बिगड़ सकता है जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि “शरीर में ऊर्जा बढ़ाने वाला सही खानपान कौन सा है?” लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को शरीर में ऊर्जा की कमी है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से आयुर्वेदिक उपचार लेकर शरीर की एनर्जी बढ़ा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034