किडनी फेल होने के 5 ऐसे लक्षण जो लोग इग्नोर कर देते हैं – Kidney Fail Hone Ke 5 Aise Lakshan Jo Log Ignore Kar Dete Hain

लक्षणों को जल्द पहचानें और किडनी फेलियर से खुद को बचाएँ – Lakshano ko jald pahchaane aur kidney failure se khud ko bachaayein

किडनी को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योंकि किडनी चुपचाप अंदर ही अंदर खराब हो जाती है और इसके लक्षण अक्सर साफ-साफ दिखाई नहीं देते या कुछ लक्षण जो दिखाई देते हैं वो बहुत नॉर्मल से लगते हैं, जिस वजह से लोग अक्सर उन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ईन लक्षणों में 5 बहुत ख़ास हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है। ये किडनी फेल होने के 5 ऐसे लक्षण हैं जो लोग इग्नोर कर देते हैं। इसलिए, इन्हें ठीक से जान लें और समय रहते पहचान कर किडनी फेलियर का इलाज करवाएँ। आप चाहें तो किडनी फेलियर का प्राकृतिक और सुरक्षित इलाज कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल से करवा सकते हैं। लेकिन, पहले इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी ठीक से लें।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

किन कारणों से किडनी फेल हो सकती है? – Kin kaarano se kidney fail ho sakti hai?

आमतौर पर किडनी फेल होने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं –

  • हाई ब्लड शुगर से किडनी की फ़िल्टरिंग यूनिट्स (नेफ्रॉन) को नुकसान पहुंचना।
  • हाई बी पी से किडनी की रक्त वाहिकाओं का कमज़ोर होना।
  • किडनी में बार-बार होने वाला इन्फेक्शन।
  • किडनी में पथरी होना जिससे पेशाब के रास्ते में रुकावट आती है।
  • बिना डॉक्टर को पूछे ज़्यादा पेनकिलर खाना।
  • पानी की कमी होना।
  • शराब, सिगरेट या खराब डाइट

किडनी फेल होने के 5 ऐसे लक्षण जो लोग इग्नोर कर देते हैं – Kidney fail hone ke 5 aise lakshan jo log ignore kar dete hain

1. सूजन

किडनी का एक ख़ास काम है बॉडी से एक्स्ट्रा पानी और नमक बाहर निकालना। लेकिन, जब किडनी कमज़ोर होने लगती है तो ये पानी बॉडी में जमा होने लगता है। इससे पैरों में सूजन, टखनों में सूजन और आँखों के नीचे फुलावट होती है, जिसे अक्सर लोग नॉर्मल थकान समझकर इग्नोर कर देते हैं।

2. पेशाब में बदलाव

किडनी फेलियर होने पर बहुत ज़्यादा पेशाब आती है, रात में कई बार पेशाब के लिए उठना पड़ता है। कई बार ये भी हो सकता है कि पेशाब बहुत कम हो जाए या पेशाब में जलन या झाग हो। ईन लक्षणों को लोग अक्सर पानी ज़्यादा पीने या ठंड लगने का असर मानकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं।

3. थकान और कमजोरी

किडनी खराब होने पर बॉडी में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं। साथ ही, EPO हॉर्मोन कम बनता है, जिससे एनीमिया (खून की कमी) की समस्या होती है। इस वजह से लगातार थकान, कमज़ोरी, काम में मन न लगना आदि लक्षण दिखाई देते हैं जिन्हें कुछ लोग बिज़ी लाइफ के नतीजे समझकर नज़रअंदाज़ करते हैं।

4. भूख में कमी, मतली या उल्टी

खून में यूरिया बढ़ने पर मुँह में कड़वापन लग सकता है, भूख कम लगती है, उल्टी जैसा महसूस होता है और गैस या अपच आदि दिक्कतें रहती हैं जिन्हें लोग कई बार गैस्ट्रिक या एसिडिटी समझकर टाल देते हैं जबकि यह किडनी फेलियर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

5. साँस का फूलना या सीने में भारीपन

किडनी खराब होने पर बॉडी में फ्लूइड बढ़ जाता है जो फेफड़ों में जमा होने लगता है। इस वजह से थोड़ा चलने पर भी साँस फूलना, सीने में भारीपन, लेटते समय ज्यादा साँस फूलना जैसे लक्षण दिखते हैं जिन्हें अक्सर कमज़ोरी या हार्ट से जुड़ी कोई समस्या समझ लिया जाता है, लेकिन इसकी एक बड़ी वजह किडनी फेलियर भी हो सकती है।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

किडनी फेलियर में वजन क्यों बढ़ जाता है? – Kidney failure mein wajan kyon badh jata hai?

किडनी पानी बाहर नहीं निकाल पाती, जिससे बॉडी में फ्लूइड जमा होकर वजन बढ़ने लगता है।

किडनी फेलियर में बार-बार चक्कर क्यों आते हैं? – Kidney failure mein baar-baar chakkar kyon aate hain?

एनीमिया, लो BP और टॉक्सिन बढ़ने के कारण दिमाग को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे चक्कर आते हैं।

किडनी फेल होने से पहले कौन-सी जांच जरूरी है? – Kidney fail hone se pahle kaun-si jaanch zaruri hai?

सीरम क्रिएटिनिन, ब्लड यूरिया, ईजीएफआर, यूरिन प्रोटीन और अल्ट्रासाउंड सबसे ज़रूरी टेस्ट हैं।

किडनी खराब होने पर मुंह से बदबू क्यों आती है? – Kidney kharaab hone par munh se badaboo kyon aati hai?

यूरिया बढ़ने पर मुँह में अमोनिया जैसी बदबू आने लगती है जिसे “यूरिक ब्रेथ” कहते हैं।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको किडनी फेल होने के 5 ऐसे लक्षण बताए जो लोग इग्नोर कर देते हैं। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को किडनी फेलियर की समस्या है या किडनी फेल होने के लक्षण दिखाई देते हैं तो इग्नोर न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से किडनी फेलियर का असरदार आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको प्राकृतिक इलाज के साथ-साथ किडनी फेलियर में उपयोगी हेल्दी डाइट चार्ट और ज़रूरी परामर्श भी दिया जाएगा। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Get A Call

Drop Your Number

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034