गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है

गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है – Gas Ke Liye Sabse Achhi Dawa Kaun Si Hai?

क्या है गैस की समस्या – Kya hai gas ki samasya?

जब हमारे पाचन तंत्र में ज़्यादा गैस बन जाती है तो दर्द, डकार या सूजन जैसी दिक्कतें आ सकती हैं। यही है गैस की समस्या जिसे पेट फूलना भी कहते हैं। कुछ दवाइयों से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं इसलिए, अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि “गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?” लेकिन पहले गैस बनने के कारण और लक्षण जान लेने चाहिए।

गैस बनने के कारण – Gas banane ke karan

ईन कारणों से आम तौर पर गैस बनती है –

  • फाइबर और कार्बोहाइड्रेट – सेब, केला, ओट्स या शकरकंद जैसी चीज़ों में स्टार्च और शुगर ज़्यादा होती है जिससे ये पच नहीं पाते और गैस बनती है।
  • तेज़ी से खाना और हवा निगलना – खाते पीते समय ज़्यादा हवा निगलना गैस का कारण हो सकता है। अक्सर ऐसा तब होता है जब आप तेज़ी से खाते हैं।
  • खाने की कुछ चीज़ें – नाशपाती, आलूबुखारा, फूलगोभी, ब्रोकोली, राजमा, छोले, और मटर आदि से गैस हो सकती है।
  • लैक्टोज वाले आइटम्स – कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स में मौजूद लैक्टोज आसानी से पच नहीं पाता जिससे गैस बनती है।
  • मसालेदार या तला हुआ खाना
  • स्ट्रेस और चिंता
🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

 

गैस बनने के लक्षण – Gas banane ke lakshan

ईन लक्षणों से पहचान की जा सकती है कि पेट में गैस बन रही है –

  • डकार
  • पेट फूलना
  • पेट में दर्द या ऐंठन
  • पेट से गड़गड़ाहट या गुड़गुड़ाहट
  • मतली और उल्टी

गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है – Gas ke liye sabse achhi dawa kaun si hai?

अंग्रेज़ी दवाओ के अक्सर बहुत से साइड इफेक्ट्स होते हैं इसलिए, गैस के लिए सबसे अच्छी दवा आयुर्वेदिक दवा को ही माना जाता है, क्योंकि ये दवाएं बिना साइड इफेक्ट्स के जड़ से इलाज करती हैं। ईन दवाओं में ख़ास हैं –

  • अजवाइन और काला नमक: 1 चम्मच अजवाइन में चुटकीभर काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ लेने से गैस और पेट फूलना कम हो सकता है।
  • हींग (Asafoetida): गुनगुने पानी में चुटकीभर हींग डालकर पी लें, इससे पेट दर्द और गैस दोनों में आराम मिल सकता है।
  • त्रिकटु चूर्ण (Trikatu Churna): इसमें काली मिर्च, पिपली और सौंठ होती है। आधा चम्मच शहद के साथ दिन में 1-2 बार लें। यह डाईजेशन बढ़ाता है और गैस बनने से रोकता है।
  • अविपत्तिकर चूर्ण (Avipattikar Churna): यह कब्ज़ और अपच को दूर करता है। सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ आधा चम्मच ले सकते हैं।
  • दशमूलारिष्ट (Dashmoolarishta): अगर गैस के साथ पेट में दर्द और ऐंठन रहती है तो यह उपयोगी है। 2 से 4 चम्मच बराबर पानी में मिलाकर दिन में 2 बार लें।
  • हिंगवष्टक चूर्ण (Hingwashtak Churna): इसे खाने के बाद आधा चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें। यह गैस, पेट दर्द, भूख न लगना और कब्ज़ में बहुत असरदार है।
  • त्रिफला चूर्ण (Triphala Churna): रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ त्रिफला चूर्ण लें। इससे कब्ज़ दूर होती है और पाचन तंत्र ठीक रहता है।
  • काला नमक, निम्बू और सौंफ़: गुनगुने पानी में नींबू का रस और चुटकी भर काला नमक मिलाकर पिएं। इसके अलावा सौंफ़ चबाने से भी गैस और पेट दर्द से राहत मिलती है।

गैस बनने के लक्षण, कारण और इलाज के अलावा इस समस्या के बारे में लोगों के और भी कुछ ज़रूरी सवाल होते हैं, जो जवाब के साथ नीचे दिए गए हैं। ये जानकारियाँ रोगी के लिए बहुत काम की होती हैं।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

 

FAQs

गैस के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है – Gas ke liye sabse achhi ayurvedic dawa kaun si hai?

हिंगवष्टक चूर्ण और त्रिकटु चूर्ण आयुर्वेद में गैस और अपच के लिए सबसे प्रभावी माने जाते हैं। यह पाचन शक्ति को मजबूत करके गैस बनने से रोकते हैं।

गैस की समस्या तुरंत कैसे ठीक करें – Gas ki samasya turant kaise theek karein?

चुटकीभर हींग गुनगुने पानी में घोलकर पीने से तुरंत आराम मिलता है। इसके अलावा अजवाइन और काला नमक भी फौरन गैस कम करते हैं।

गैस की दवा घर पर कैसे बनाएं – Gas ki dawa ghar par kaise banaye?

1 चम्मच अजवाइन, 1 चुटकी काला नमक और गुनगुना पानी मिलाकर पीएं। यह घरेलू नुस्खा गैस और पेट दर्द के लिए असरदार है।

गैस की समस्या बार-बार क्यों होती है – Gas ki samsya bar-bar kyon hoti hai?

ज़्यादा तेल मसाले वाली चीज़ें खाना, कब्ज़, गलत डाइट, कम पानी पीना और देर रात खाना खाने की आदत बार-बार गैस का कारण बनती है।

क्या गैस की समस्या के लिए त्रिफला चूर्ण लाभकारी है – Kya gas ki samasya ke liye triphala churn laabhkari hai?

हाँ, त्रिफला चूर्ण कब्ज़ दूर करके आंतों को साफ करता है। कब्ज़ खत्म होने पर गैस की समस्या भी कम हो जाती है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि “गैस के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?” लेकिन आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को गैस की समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034