आज के वक़्त में घुटनों का दर्द सिर्फ बुज़ुर्गों की दिक्कत नहीं रह गया है बल्कि, ये अब युवाओं में भी आम समस्या बन चुकी है। अक्सर लोग इसे नॉर्मल दर्द समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन, यह गठिया जैसे गंभीर रोग का संकेत भी हो सकता है। इसलिए, ध्यान रखें कि अगर आपके घुटनों का दर्द बढ़ रहा है? तो हो सकता है गठिया की शुरुआत। इस रोग को आर्थराइटिस भी कहा जाता है, जिसे पहचान कर तुरंत इलाज लेना बहुत ज़रूरी है।
कई लोगों को लगता है कि ज़्यादा चलने से दर्द हो गया होगा या शायद यह उम्र बढ़ने का असर है, जो थोड़े दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा। लेकिन, जब दर्द रोज़ होने लगता है, चलने-बैठने या सीढ़ियाँ चढ़ने में परेशानी होती है, सुबह उठते वक़्त घुटनों में अकड़न हो तो यह गठिया की शुरुआती स्टेज हो सकती है, जिसे बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
गठिया जोड़ों से जुड़ी बीमारी है, जिसमें जोड़ों के बीच मौजूद कार्टिलेज धीरे-धीरे घिसने लगता है। कार्टिलेज एक मुलायम परत होती है जो हड्डियों को आपस में रगड़ने से बचाती है। इस परत के खराब होने से हड्डियाँ आपस में रगड़ खाती हैं, जिससे दर्द, सूजन और जकड़न होने लगती है। घुटना बॉडी का सबसे ज़्यादा वजन उठाता है इसलिए, गठिया का असर भी सबसे पहले अक्सर घुटनों पर ही दिखाई देता है।
घुटनों के दर्द के अलावा इस बीमारी में और भी लक्षण दिखाई दे सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं –
अगर सही वक़्त पर इलाज न किया जाए तो ये सारी दिक्कतें हो सकती हैं –
नहीं, कभी-कभी चोट, थकान या कैल्शियम की कमी से भी दर्द हो सकता है, लेकिन लगातार दर्द को इग्नोर नहीं करना चाहिए।
पहले यह बुज़ुर्गों में ज़्यादा होता था, लेकिन अब 35 से 40 साल की उम्र में भी इसके लक्षण दिखने लगे हैं।
हाँ, आयुर्वेदिक उपचार, पंचकर्म और सही लाइफस्टाइल से गठिया में आराम मिल सकता है।
जब दर्द 2 से 3 हफ्तों तक बना रहे, सूजन बढ़े या चलने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से कॉन्टेक्ट करना चाहिए।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि अगर घुटनों का दर्द बढ़ रहा है? तो ये हो सकता है गठिया की शुरुआत। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को घुटनों में दर्द की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से घुटनों के दर्द का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034