पेशाब के दौरान दर्द (Dysuria) एक जलन भरा अनुभव हो सकता है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकता है। अगर इस परेशानी को समय पर ठीक न किया जाए, तो यह गंभीर समस्याओं में बदल सकती है। इसलिए, पेशाब में दर्द का घरेलू उपाय जानकर तुरंत इलाज करना चाहिए। लेकिन पहले इसके कारण समझ लेने चाहिए जो नीचे दिए गए हैं।
मूत्रमार्ग में इन्फेक्शन (UTI) पथरी (Kidney or Bladder Stone) गर्भावस्था या हार्मोनल बदलाव बार-बार पेशाब रोकना गुप्त रोग (STDs) डायबिटीज साबुन या केमिकल वाले प्रोडक्ट का प्रयोग
ईन घरेलु नुस्खों से पेशाब में दर्द का घरेलु उपचार किया जा सकता है –
नारियल पानी एक नेचुरल मूत्रवर्धक (diuretic) होता है, जो पेशाब की जलन को शांत करता है और इन्फेक्शन को दूर करता है। रोज 1-2 बार ताजा नारियल पानी पीएं।
सौंफ में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और यह पेशाब की नली को साफ करती है। 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सौंफ और 1 चम्मच मिश्री डालकर रातभर भिगो दें। सुबह छानकर पी लें।
तुलसी में नेचुरल एंटी-बायोटिक गुण होते हैं। 5-6 तुलसी के पत्ते रोज सुबह खाली पेट चबाएं। तुलसी का रस 1 चम्मच शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार लें।
बेल पत्ते मूत्र नलिका को शांत करते हैं और गुड़ शरीर को डिटॉक्स करता है। 2-3 बेल के पत्तों को पीसकर उसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाएं और सुबह सेवन करें।
हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है जो सूजन और संक्रमण को कम करता है। 1 गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर रोज सुबह पिएं।
पेशाब की जलन या दर्द का सबसे आसान इलाज है – ज्यादा पानी पीना। दिन में कम से कम 8–10 गिलास साफ पानी ज़रूर पिएं।
यह मूत्र के pH को बैलेंस करता है और इन्फेक्शन को दूर करता है। 1 गिलास पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर दिन में एक बार पिएं। लेकिन ऐसा रोज़ ना करें, सिर्फ़ 2–3 दिन करें।
जीरा एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है और मूत्र नली की जलन को शांत करता है। 1 चम्मच जीरा 1 गिलास पानी में उबालें और ठंडा करके पीएं।
करेला शरीर से ज़हरीले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। 1–2 चम्मच करेले का रस खाली पेट लें। अगर ब्लड शुगर कम है तो डॉक्टर की सलाह लें।
नींबू में विटामिन C होता है जो इम्यून सिस्टम को मज़बूत करता है और शहद सूजन को कम करता है। गुनगुने पानी में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर सुबह खाली पेट पिएं।
हमेशा साफ और सूती अंडरगारमेंट्स पहनें। पेशाब रोकने की आदत से बचें। शौच के बाद सामने से पीछे की ओर साफ करें (महिलाओं के लिए खास)। अधिक तीखा, मसालेदार और खट्टा भोजन न करें। शराब और कैफीन का सेवन कम करें। सेक्स से पहले और बाद में पेशाब अवश्य करें। बाहरी प्राइवेट केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स से बचें।
पेशाब में दर्द होने के घरेलू उपाय के अलावा कुछ ज़रूरी सवाल और जानकारियाँ नीचे दी गयी हैं जो बहुत काम की हैं –
अगर घरेलू उपायों के बावजूद 3–4 दिनों में राहत न मिले, पेशाब में खून आए, तेज बुखार हो, या दर्द ज़्यादा हो जाए, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
हां, हार्मोनल बदलाव या सफाई की कमी से इन्फेक्शन बढ़ सकता है, जिससे पेशाब में दर्द या जलन हो सकती है। साफ-सफाई रखें और ज्यादा देर पैड न पहनें।
हां, क्योंकि छोटे बच्चों में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) आम है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको पेशाब में दर्द का घरेलू उपाय बताया। लेकिन आप सिर्फ़ ईन सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को पेशाब में दर्द की समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034