किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। यह बॉडी से ज़हरीले तत्त्वों, एक्स्ट्रा पानी और अनावश्यक लवण को छानकर बाहर निकालती है। इसके अलावा, यह ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, विटामिन D के मेटाबॉलिज्म और लाल रक्त कोशिकाएं बनाने में भी खास भूमिका निभाती है। जब किडनी ठीक से काम करना बंद कर देती हैं, तो शरीर में ज़हरीले तत्व और तरल पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
किडनी की बीमारी CKD के इलाज में दवाइयों के साथ-साथ सही डाइट भी बेहद जरूरी होती है। खानपान में सही बदलाव करके हम किडनी पर लोड़ कम कर सकते हैं, बीमारी की प्रगति को धीमा कर सकते हैं और डायलिसिस से बच सकते हैं; खासकर जब रोग शुरुआती अवस्था में हो।
जब किडनी कमजोर हो जाती है, तो वह शरीर से यूरिया, क्रिएटिनिन, पोटेशियम और फॉस्फोरस को पूरी तरह नहीं निकाल पाती। इससे शरीर में सूजन, थकान, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ और हार्ट की समस्याएं हो सकती हैं। कुछ चीजें इन तत्वों को और बढ़ा देती हैं। वहीं कुछ भोजन ऐसे होते हैं जो शरीर को पोषण भी देते हैं और किडनी पर बोझ भी नहीं डालते।
इसलिए, सही डाइट प्लान से हम किडनी को राहत दे सकते हैं और लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं।
ऐसे फल जिनमें पोटेशियम की मात्रा कम होती है वे किडनी रोगियों के लिए सुरक्षित माने जाते हैं। जैसे – सेब, पपीता, जामुन, अंगूर, तरबूज (सीमित मात्रा में)।
दालों में प्रोटीन, पोटेशियम और फॉस्फोरस अधिक होता है, इसलिए इन्हें बहुत सीमित मात्रा में ही खाया जाना चाहिए। मूंग दाल सबसे हल्की मानी जाती है।
किडनी के मरीजों को लौकी, तोरई, परवल, कद्दू, पत्ता गोभी जैसी हल्की सब्जियाँ खानी चाहिए।
दूध में फॉस्फोरस और प्रोटीन होता है, जो किडनी पर असर डाल सकता है। सीमित मात्रा में (100–150 ml) लो-फैट दूध डॉक्टर की सलाह से लिया जा सकता है, लेकिन इसे खुद से डाइट में शामिल न करें।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि किडनी खराब होने पर क्या खाना चाहिए। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आपको या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को किडनी की कोई समस्या है तो तुरंत किसी डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से अपना इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034