डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें खाने-पीने को लेकर बहुत ध्यान रखना पड़ता है। खासकर फलों को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है। कई लोग सोचते हैं कि डायबिटीज में फल खाना मना है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। लेकिन सही फल, सही मात्रा और सही समय पर खाना बहुत ज़रूरी है जिससे डायबिटीज में बहुत फायदा हो सकता है। इसलिए इस सवाल का डीटेल में जवाब जानना चाहिए कि “डायबिटीज में कौन-से फल खा सकते हैं?” इससे जुड़ी सारी जानकारी नीचे शेयर की गई है।
फल हमारे शरीर को नेचुरल विटामिन, मिनरल और फाइबर देते हैं। फाइबर ब्लड शुगर बढ़ने की स्पीड कम करने में मदद करता है, जिससे शुगर अचानक नहीं बढ़ती। साथ ही फल इम्युनिटी बढ़ाते हैं और शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं।
आमतौर पर डायबिटीज में नीचे दिए गए ये फल डॉक्टर से पूछकर खाए जा सकते हैं –
कुछ फल ऐसे होते हैं जिनमें शुगर बहुत ज़्यादा होती है, इसलिए इन्हें कम या बिल्कुल नहीं खाना चाहिए –
आयुर्वेद में डायबिटीज को मधुमेह कहते हैं। आयुर्वेद मानता है कि मधुमेह में कफ दोष बढ़ जाता है, जिससे शरीर में मिठास बढ़ती है। इसलिए आयुर्वेद में खट्टे और कसैले स्वाद वाले फल ज्यादा फायदा करते हैं – जैसे जामुन, अमरूद, अनार और सेब। मीठे फल लिमिट में ही खाने की सलाह दी जाती है।
फल हमेशा खाली पेट या सुबह नाश्ते में खाना बेस्ट माना जाता है। रात में फल न खाएँ।
हाँ, अमरूद कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फल है और शुगर कंट्रोल में मदद करता है।
दिन में 1 से 2 छोटे फल काफ़ी हैं।
नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल खाली पेट 70–99 mg/dL और खाना खाने के 2 घंटे बाद 140 mg/dL से कम होता है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि डायबिटीज में कौन-से फल खा सकते हैं। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को डायबिटीज है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से डायबिटीज का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034