डायबिटीज में वजन कैसे कम करें?

डायबिटीज में वजन कैसे कम करें? – Diabetes Mein Wajan Kaise Kam Karein?

डायबिटीज (Diabetes) और वजन बढ़ने की समस्या अक्सर साथ-साथ चलती हैं। खासकर टाइप-2 डायबिटीज में मोटापा एक बड़ा कारण माना जाता है। जब बॉडी का वजन बढ़ता है, तो Insulin ठीक से काम नहीं कर पाता, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है। ऐसे में वजन कम करना डायबिटीज कंट्रोल करने का एक बहुत अहम हिस्सा बन जाता है। इसलिए, ये ज़रूर जानें कि “डायबिटीज में वजन कैसे कम करें?

क्यों बढ़ता है डायबिटीज में वजन? – Kyon badhta hai diabetes mein wajan?

डायबिटीज में वजन बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे –

  • गलत डाइट
  • फिज़िकल ऐक्टिविटी की कमी
  • ज्यादा मीठा और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट
  • इंसुलिन या कुछ डायबिटीज की दवाओं का असर
  • स्ट्रेस और नींद की कमी

जब बॉडी में शुगर ज्यादा रहती है, तो वह फैट के रूप में जमा होने लगती है।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

क्यों जरूरी है डायबिटीज में वजन कम करना? – Kyon zaruri hai diabetes mein wajan kam karna?

अगर डायबिटीज में 5 से 10% वजन भी कम हो जाए, तो ये फायदे हो सकते हैं –

  • ब्लड शुगर लेवल बेहतर होता है
  • इंसुलिन की ज़रूरत कम हो सकती है
  • ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल, दोनों कंट्रोल होते हैं
  • हार्ट और किडनी पर पड़ने वाला प्रेशर कम होता है

डायबिटीज में वजन कैसे कम करें? – Diabetes mein wajan kaise kam karein?

1. डाइट में सही बदलाव करें

डायबिटीज में वजन घटाने के लिए सही डाइट सबसे ज़रूरी है। अपनी डाइट में हरी सब्जियाँ जैसे – लौकी, तोरी, करेला, पालक; और सलाद जैसे – खीरा, टमाटर, गाजर लिमिट में) शामिल करें। इसके अलावा दालें, हल्का प्रोटीन और साबुत अनाज (कम मात्रा में) लें।

साथ ही कुछ चीज़ों का परहेज़ करें जैसे – सफेद चावल, मैदा, मीठा और शुगर, पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड। खाना धीरे-धीरे और टाइम पर खाएं।

2. पोर्शन कंट्रोल सीखें

डायबिटीज में ‘क्या खाना है’ के साथ-साथ ‘कितना खाना है’ भी उतना ही ज़रूरी सवाल है। छोटी प्लेट में खाएँ, बार-बार लेने से बचें और पेट भरने से पहले रुक जाएँ।

3. रोज़ हल्की एक्सरसाइज़ करें

वजन घटाने के लिए भारी जिम जाना ज़रूरी नहीं। रोज़ 30 से 40 मिनट तेज़ चलना (Brisk Walk), हल्का योग, सीढ़ियाँ चढ़ना जैसी ऐक्टिविटी भी काफी असरदार होती हैं। एक्सरसाइज़ से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहती है।

4. मीठे फलों से सावधानी

फल हेल्थ के लिए अच्छे हैं, लेकिन डायबिटीज में केला, आम, अंगूर जैसे मीठे फलों से बचें। सेब, पपीता, अमरूद जैसे फल लिमिट में लें। फल हमेशा साबुत खाएं, जूस से बचें।

5. अच्छी नींद और तनाव कम करना

कम नींद और ज्यादा स्ट्रेस से वजन कम होना मुश्किल हो जाता है। नींद की कमी से हार्मोन बिगड़ते हैं और भूख ज्यादा लगती है। इसलिए रोज़ 7 से 8 घंटे की नींद ज़रूर लें।

6. डायबिटीज में वजन कम करने के आयुर्वेदिक उपाय

आयुर्वेद के हिसाब से यह बीमारी कफ दोष के बढ़ने और पाचन शक्ति के कमजोर होने से होती है। जब कफ दोष बढ़ता है तो शरीर में फैट जमा होता है, वजन बढ़ता है, ब्लड शुगर का बैलेन्स बिगड़ता है। आयुर्वेद में वजन कम करने के लिए हल्का, गर्म और सुपाच्य भोजन खाने को कहा गया है। साथ ही दिन में टाइम पर खाएँ।

इसके अलावा बासी और भारी भोजन का परहेज करें। कुछ आयुर्वेदिक उपाय जैसे गुनगुना पानी पीना, त्रिफला (डॉक्टर से पूछ कर), सही रूटीन आदि वजन और शुगर दोनों को संतुलित रखने में मदद करते हैं।

Important Points Jo Yaad Rakhne Hain

  • डायबिटीज में 5–10% वजन कम होना भी फायदेमंद होता है
  • डाइट और पोर्शन कंट्रोल सबसे जरूरी है
  • रोज़ हल्की एक्सरसाइज़ ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद करती है
  • मीठे फल और प्रोसेस्ड फूड से बचना चाहिए
  • अच्छी नींद और कम तनाव वजन घटाने में सहायक है
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

डायबिटीज में कितना वजन कम करना चाहिए? – Diabetes mein kitna wajan kam karna chahiye?

शुरुआत में शरीर के कुल वजन का 5 से 10% कम करना भी अच्छा रिज़ल्ट देता है।

क्या डायबिटीज में जल्दी वजन कम किया जा सकता है – Kya diabetes mein jaldi wajan kam kiya ja sakta hai?

नहीं। डायबिटीज में धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से वजन कम करना ज़्यादा बेहतर होता है।

क्या डायबिटीज में डाइटिंग करनी चाहिए? – Kya diabetes mein dieting karni chahiye?

बहुत ज़्यादा dieting नहीं करनी चाहिए, बल्कि balanced और controlled diet अपनानी चाहिए।

क्या डायबिटीज में फल खाकर वजन कम हो सकता है? – Kya diabetes mein phal khaakar wajan kam ho sakta hai?

हाँ, लेकिन लिमिट में और कम मीठे फल ही लेने चाहिए।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि डायबिटीज में वजन कैसे कम करें। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को डायबिटीज या वजन बढ़ने की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से डायबिटीज या वजन बढ़ने का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Get A Call

Drop Your Number

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034