दर्द के लिए ली जाने वाली पेनकिलर से कैसे खराब हो जाती है किडनी?

दर्द के लिए ली जाने वाली पेनकिलर से कैसे खराब हो जाती है किडनी?

सोच-समझकर लें पेनकिलर – Soch-samajhkar lein painkiller

कुछ लोग सिरदर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बुखार या किसी भी तरह के दर्द के लिए बिना डॉक्टर से पूछे सीधे पेनकिलर खा लेते हैं। ये दवाइयाँ मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती हैं और अक्सर तुरंत आराम पहुंचाती हैं। इसी वजह से लोग इनसे होने वाले साइड इफेक्ट को इग्नोर कर देते हैं और ईन दवाओं को आदत बना लेते हैं। लेकिन, लंबे वक़्त तक या जरूरत से ज़्यादा पेनकिलर लेना किडनी के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए, इस बात की पूरी जानकारी लेनी चाहिए कि दर्द के लिए ली जाने वाली पेनकिलर से कैसे खराब हो जाती है किडनी? साथ ही किडनी और पेनकिलर से जुड़े दूसरे अहम पहलुओं के बारे में समझना चाहिए जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

क्या होती है पेनकिलर? – Kya hoti hai painkiller?

पेनकिलर यानी दर्द निवारक दवाइयाँ ख़ासकर तीन टाइप की होती हैं –

  • NSAIDs (नॉन-स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग्स)
  • पैरासिटामोल
  • ओपिओइड बेस्ड दवाइयाँ – जो आमतौर पर सिरियस दर्द में दी जाती हैं
🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

इनमें से NSAIDs वर्ग की दवाइयाँ किडनी को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाती हैं, क्योंकि ये डायरेक्ट किडनी के ब्लड फ्लो पर असर डालती हैं।

किडनी क्या काम करती है? – Kidney kya kaam karti hai?

किडनी बॉडी का एक बहुत ही ज़रूरी अंग है, जिसका ख़ास काम होता है –

  • खून कि सफाई
  • टॉक्सिन्स बाहर निकालना
  • एक्स्ट्रा पानी और नमक बाहर निकालना
  • ब्लड प्रेशर का बैलेन्स बनाना

किडनी को ये सारे काम ठीक से करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ब्लड सर्कुलेशन की ज़रूरत होती है। जब ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आती है, तो किडनी के काम पर बुरा असर पड़ता है।

दर्द के लिए ली जाने वाली पेनकिलर से कैसे खराब हो जाती है किडनी? – Dard ke liye li jaane waali painkiller se kaise kharaab ho jati hai kidney?

NSAIDs दवाइयाँ बॉडी में बनने वाले कुछ खास केमिकल्स जैसे प्रोस्टाग्लैंडिन को रोक देती हैं। ये केमिकल्स किडनी में ब्लड का फ्लो बनाए रखने में मदद करते हैं। जब पेनकिलर इन केमिकल्स को रोक देती हैं तो किडनी तक खून कम पहुंचता है, फिल्ट्रेशन की प्रोसेस स्लो हो जाती है और किडनी की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने लगता है। लंबे वक़्त तक पेनकिलर लेने से किडनी की नलिकाएँ सिकुड़ जाती हैं, जिससे धीरे-धीरे किडनी खराब हो जाती है।

रोज़ाना पेनकिलर लेने के नतीजे – Rozaana painkiller lene ke natije

कुछ लोग रोज़ पेनकिलर लेते हैं, ख़ासकर माइग्रेन, कमर दर्द, गठिया या किसी पुरानी बीमारी से पीड़ित लोग। शुरुआत में उन्हें कोई दिक्कत महसूस नहीं होती, लेकिन कुछ महीनों या सालों बाद किडनी में खराबी शुरू हो जाती है और नीचे दिए गए नतीजे दिखाई दे सकते हैं –

  • यूरिया लेवल बढ़ना
  • पेशाब की मात्रा कम होना
  • ब्लड प्रेशर बढ़ना
  • शरीर में सूजन आना
  • क्रिएटिनिन बढ़ना

कई बार यह कन्डिशन इतनी सिरियस हो जाती है कि मरीज को डायलिसिस तक की जरूरत पड़ जाती है।

ईन लोगों के लिए पेनकिलर है ज़्यादा खतरनाक – Een logo ke liye painkiller hai zyada khatarnaak

कुछ लोगों में पेनकिलर से किडनी खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है, जैसे:

  • डायबिटीज के रोगी
  • हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग
  • बूढ़े लोग
  • पहले से किडनी रोग से पीड़ित लोग
  • कम पानी पीने वाले लोग
  • जो लोग लंबे वक़्त से पेनकिलर ले रहे हैं

ये लोग बिना डॉक्टर से पूछे पेनकिलर न लें।

पेनकिलर से किडनी रोग होने पर दिखाई देने वाले लक्षण – Painkiller se kidney rog hone par dikhai dene wale lakshan

किडनी खराब होने पर शुरु में नीचे दिए गए ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं जिन्हें बिलकुल भी नज़रअंदाज़ न करें –

  • सांस फूलना
  • बार-बार थकान महसूस होना
  • पेशाब में जलन या झाग आना
  • पेशाब कम होना
  • भूख न लगना
  • उल्टी और मतली
  • पैरों और चेहरे पर सूजन
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

क्या पैरासिटामोल से भी किडनी खराब होती है? – Kya paracetamol se bhi kidney kharaab hoti hai?

हाँ, ज़्यादा मात्रा और लंबे वक़्त तक पैरासिटामोल लेने से किडनी और लिवर दोनों को नुकसान हो सकता है।

कितने समय तक पेनकिलर लेने से किडनी पर असर पड़ता है? – Kitne samay tak painkiller lene se kidney par asar padta hai?

कुछ लोगों में कुछ महीनों में असर दिखने लगता है, जबकि कुछ में सालों बाद किडनी खराब होती है।

क्या एक-दो बार पेनकिलर लेने से किडनी खराब होती है? – Kya ek-do baar painkiller lene se kidney kharaab hoti hai?

नहीं, लेकिन बार-बार और लंबे वक़्त तक लेने से खतरा बढ़ जाता है।

पेनकिलर से क्रिएटिनिन क्यों बढ़ता है? – Painkiller se creatinine kyo badhta hai?

किडनी की फिल्टरिंग केपेसिटी कम होने से खून में क्रिएटिनिन जमा होने लगता है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि दर्द के लिए ली जाने वाली पेनकिलर से कैसे खराब हो जाती है किडनी? लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर ज़्यादा पेनकिलर लेने की वजह से आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार की किडनी खराब है या किडनी की खराबी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से खराब किडनी का आयुर्वेदिक उपचार लें। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Get A Call

Drop Your Number

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034