लिवर पर चर्बी जमने को फैटी लिवर की बीमारी कहा जाता है जिसे अगर शुरू में ही पकड़ लिया जाए तो कुछ घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे अपनाकर फैटी लिवर को जल्द ही ठीक किया जा सकता है। इनमें 3 उपाय ख़ास हैं जो सुरक्षित भी हैं, जड़ से इलाज करते हैं और लिवर को फिर से जीवित करने में मदद करते हैं। इसलिए, लिवर की चर्बी कम करने के लिए 3 असरदार घरेलू उपाय जानकार जल्द ही उपचार करना चाहिए। आप चाहें तो कर्मा आयुर्वेदा का प्राकृतिक आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट लेकर भी लिवर की चर्बी कम कर सकते हैं लेकिन, पहले इस समस्या के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए।
आमतौर पर नीचे दिए गए ईन कारणों से लिवर में चर्बी जमा होती है –
हल्दी लिवर की कोशिकाओं को साफ करने में हेल्प करती है क्योंकि इसमें करक्यूमिन होता है जो सूजन कम करता है। इसके इस्तेमाल से लिवर में जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है। ½ चम्मच हल्दी को 1 गिलास गर्म पानी में मिलाकर सुबह खाली पेट पीना चाहिए। ऐसा हफ्ते में 5 से 6 दिन रेगुलर करने से बहुत फायदा नज़र आ सकता है।
इसमें विटामिन C होता है जो लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। यह नेचुरल तरीके से फैटी लिवर कंट्रोल करता है। इसलिए, 1 चम्मच आंवला पाउडर को गुनगुने पानी के साथ लें या हर सुबह 1 से 2 कच्चे आंवला खाएं।
यह मेटाबॉलिज्म सुधारती है, इंसुलिन बैलेंस करती है और लिवर में जमा फैट को कम करने में मदद करती है। इसलिए, ½ चम्मच दालचीनी पाउडर को 1 गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में एक बार लें; ख़ासकर सुबह के वक़्त।
आंवला, पपीता, नाशपाती, सेब और बेरीज लिवर के लिए सबसे अच्छे फल माने जाते हैं।
हरी सब्जियाँ, दलिया, जई, पपीता, दालें, सलाद और सूप आदि को डाइट में शामिल करना चाहिए।
लिवर की चर्बी कम करने के लिए हल्दी पानी ज़्यादा असरदार है, क्योंकि यह हल्का और डिटॉक्सिंग होता है।
आमतौर पर दिन में 2 से 2.5 लीटर पानी लिवर से टॉक्सिन निकालने में मदद करता है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको लिवर की चर्बी कम करने के लिए 3 असरदार घरेलू उपाय बताए। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर में चर्बी की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर की चर्बी कम करने का (फैटी लिवर) आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको प्राकृतिक इलाज के साथ-साथ फैटी लिवर में उपयोगी हेल्दी डाइट चार्ट और ज़रूरी परामर्श भी दिया जाएगा। हेल्थ से जुड़े ऐसे और भी ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034