लिवर चुपचाप खराब हो जाता है – ये 5 शुरुआती संकेत पहचानें – Liver Chupchap Kharaab Ho Jata Hai – Ye 5 Shuruati Sanket Pahchaane

क्यों ज़रूरी है लक्षणों को जल्दी पहचानना? – Kyon zaruri hai lakshano ko jaldi pahchaanana

हमारा लिवर जब खराब होने लगता है तो लंबे समय तक इसके लक्षण साफ़-साफ़ दिखाई नहीं देते और अक्सर लिवर खराबी के लक्षणों को आम समस्या समझकर नज़रअंदाज़ किया जाता है, जिससे आगे चलकर गंभीर बीमारियाँ होने लगती हैं, जैसे – फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस या लिवर फेलियर आदि। ईन बीमारियों से बचने के लिए लिवर की खराबी के शुरुआती लक्षण तुरंत पहचान लेने चाहिए ताकि जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके। ईन लक्षणों में 5 ख़ास हैं। लिवर चुपचाप खराब हो जाता है इसलिए, नीचे दिए गए ये 5 शुरुआती संकेत ज़रूर पहचानें। लेकिन, पहले लिवर खराब होने के कारण भी जान लें।

🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

लिवर खराब होने के कारण क्या हैं? – Liver kharaab hone ke kaaran kya hain?

नीचे दिए गए ईन कारणों से लिवर खराब हो सकता है –

  • वायरल इन्फेक्शन: हेपेटाइटिस A, B और C
  • खान-पान: जंक फूड, शराब आदि का सेवन करना
  • जनेटिक कारण; माता-पिता से बच्चों को मिले जींस में बदलाव
  • ऑटोइम्यून बीमारियाँ जिसमें हमारा इम्यून सिस्टम खुद लिवर पर हमला करने लगता है
  • कुछ केमिकल्स या जहरीले तत्त्वों के कॉन्टेक्ट में आना
  • मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज़ और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियाँ

लिवर चुपचाप खराब हो जाता है – ये 5 शुरुआती संकेत पहचानें – Liver chupchap kharaab ho jata hai – ye 5 shuruati sanket pahchaane

नीचे दिए गए ये 5 लक्षण लिवर की खराबी के शुरुआती संकेत हैं जिन्हें लोग अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं।

  • 1. भूख में कमी और पेट भारी लगना

    लिवर कमज़ोर होने पर डाइजेशन स्लो हो जाता है। जिससे अचानक भूख कम हो जाती है, थोड़ा-सा खाना खाने पर भी पेट भरा-भरा महसूस होता है।

  • 2. थकान और कमज़ोरी होना

    लिवर शरीर को एनर्जी देता है। जब यह कमज़ोर होता है तो बिना किसी भारी काम के भी बॉडी में थकान, सुस्ती और कमज़ोरी महसूस होने लगती है।

  • 3. पेट में दर्द (ख़ासकर दाईं तरफ)

    लिवर पेट में दाईं तरफ होता है। लिवर खराब होने पर पेट के दाईं तरफ हल्का दर्द, भारीपन या चुभन जैसा महसूस हो सकता है। ऐसा होने पर बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

  • 4. स्किन और आँखों पर पीलापन

    जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से फ़िल्टर नहीं पाता, तो त्वचा और आंखों का सफ़ेद हिस्सा पीला पड़ने लगता है। इसे पीलिया का शुरुआती लक्षण माना जाता है।

  • 5. गहरे रंग का पेशाब

    अगर सुबह का पेशाब बहुत गहरा पीला या भूरा दिखाई दे, और पानी पीने के बाद भी रंग हल्का न हो तो यह लिवर की खराबी का लक्षण हो सकता है।

📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

क्या उल्टी या जी मिचलाना लिवर समस्या का लक्षण है? – Kya ulti yaa jee machalana liver samasya ka lakshan hai?

हाँ, लिवर खराब होने पर मतली या उल्टी हो सकती है।

क्या गैस और पेट फूलना लिवर की समस्या से जुड़ा है? – Kya gas aur pet fulna liver ki samasya se juda hai?

हाँ, लिवर कमज़ोर होने पर पाचन की प्रोसेस पर बुरा असर पड़ सकता है।

क्या लिवर खराब होने पर बुखार आता है? – Kya liver kharaab hone par bukhaar aata hai?

हाँ, इंफेक्शन या सूजन होने पर हल्का बुखार आ सकता है।

क्या लिवर खराब होने पर त्वचा में खुजली होती है? – Kya liver kharaab hone par tvacha mein khujli hoti hai?

बाइल सॉल्ट बढ़ने से स्किन में खुजली हो सकती है।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि लिवर चुपचाप खराब हो जाता है, इसलिए, ऊपर दिए गए ये 5 शुरुआती संकेत पहचानें। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर की समस्या है या लिवर खराब होने के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर की बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको उपचार के साथ-साथ हेल्दी लिवर के लिए सही डाइट की जानकारी और कंसल्टेंसी भी मिलेगी। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

 
 

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034