हमारा लिवर जब खराब होने लगता है तो लंबे समय तक इसके लक्षण साफ़-साफ़ दिखाई नहीं देते और अक्सर लिवर खराबी के लक्षणों को आम समस्या समझकर नज़रअंदाज़ किया जाता है, जिससे आगे चलकर गंभीर बीमारियाँ होने लगती हैं, जैसे – फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस या लिवर फेलियर आदि। ईन बीमारियों से बचने के लिए लिवर की खराबी के शुरुआती लक्षण तुरंत पहचान लेने चाहिए ताकि जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके। ईन लक्षणों में 5 ख़ास हैं। लिवर चुपचाप खराब हो जाता है इसलिए, नीचे दिए गए ये 5 शुरुआती संकेत ज़रूर पहचानें। लेकिन, पहले लिवर खराब होने के कारण भी जान लें।
नीचे दिए गए ईन कारणों से लिवर खराब हो सकता है –
नीचे दिए गए ये 5 लक्षण लिवर की खराबी के शुरुआती संकेत हैं जिन्हें लोग अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
लिवर कमज़ोर होने पर डाइजेशन स्लो हो जाता है। जिससे अचानक भूख कम हो जाती है, थोड़ा-सा खाना खाने पर भी पेट भरा-भरा महसूस होता है।
लिवर शरीर को एनर्जी देता है। जब यह कमज़ोर होता है तो बिना किसी भारी काम के भी बॉडी में थकान, सुस्ती और कमज़ोरी महसूस होने लगती है।
लिवर पेट में दाईं तरफ होता है। लिवर खराब होने पर पेट के दाईं तरफ हल्का दर्द, भारीपन या चुभन जैसा महसूस हो सकता है। ऐसा होने पर बिलकुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए।
जब लिवर बिलीरुबिन को ठीक से फ़िल्टर नहीं पाता, तो त्वचा और आंखों का सफ़ेद हिस्सा पीला पड़ने लगता है। इसे पीलिया का शुरुआती लक्षण माना जाता है।
अगर सुबह का पेशाब बहुत गहरा पीला या भूरा दिखाई दे, और पानी पीने के बाद भी रंग हल्का न हो तो यह लिवर की खराबी का लक्षण हो सकता है।
हाँ, लिवर खराब होने पर मतली या उल्टी हो सकती है।
हाँ, लिवर कमज़ोर होने पर पाचन की प्रोसेस पर बुरा असर पड़ सकता है।
हाँ, इंफेक्शन या सूजन होने पर हल्का बुखार आ सकता है।
बाइल सॉल्ट बढ़ने से स्किन में खुजली हो सकती है।
आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि लिवर चुपचाप खराब हो जाता है, इसलिए, ऊपर दिए गए ये 5 शुरुआती संकेत पहचानें। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर की समस्या है या लिवर खराब होने के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर की बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको उपचार के साथ-साथ हेल्दी लिवर के लिए सही डाइट की जानकारी और कंसल्टेंसी भी मिलेगी। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।
Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034