लिवर में सूजन क्यों होती है? जानिए असली कारण – Liver Mein Soojan Kyon Hoti Hai? Jaaniye Asali Kaaran

लिवर सूजन का कारण जानें, समय पर उपचार कराएँ – Liver soojan ka kaaran jaanein, samay par upchaar karayein

बीमारी का उपचार शुरू करने से पहले उसकी जड़ को समझना ज़रूरी है ताकि उन कारणों को हटाकर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके और फिर उपचार शुरू किया जा सके। इसलिए, लिवर में सूजन क्यों होती है? जानिए इसका असली कारण जो इलाज में आपकी मदद करेगा। अगर आप चाहे तो कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल से लिवर सूजन का सुरक्षित और आयुर्वेदिक इलाज ले सकते हैं लेकिन, पहले लिवर में सूजन की वजह और बीमारी की पहचान करने के लक्षण ज़रूर समझ लें।

किन लक्षणों से होती है लिवर में सूजन की पहचान – Kin lakshano se hoti hai liver mein soojan ki pahchaan?

आम तौर पर इस बीमारी में ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं –

  • पेट में दर्द होना या बेचैनी होना
  • पीलिया के लक्षण दिखना; ख़ासकर स्किन और आंखों का पीला पड़ना
  • थकान लगाना या कमज़ोरी महसूस होना
  • भूख में कमी हो जाना
  • वजन घट जाना
  • पेट में सूजन होना या पेट फूला हुआ दिखना
🌿 Talk to Our Ayurvedic Expert Now – Get A Expert Consultation.
Delaying Treatment Can Worsen Your Condition.
👉 Call Now And Change Your Life

लिवर में सूजन क्यों होती है? जानिए असली कारण – Liver mein soojan kyon hoti hai? jaaniye asali kaaran

नीचे दिए गए ईन लक्षणों से लिवर में सूजन हो सकती है –

  • 1. वायरल इंफेक्शन
    हेपेटाइटिस वायरस (A, B, C, D, E) लिवर सूजन का सबसे आम कारण है। गंदा पानी, इस्तेमाल की हुई या इन्फेक्टेड सुई, असुरक्षित रिश्ते, इन्फेक्टेड खून आदि से वायरस बॉडी में प्रवेश करता है और लिवर में इंफ्लेमेशन पैदा करता है।
  • 2. शराब ज़्यादा पीना
    ज़्यादा शराब लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाती है। लगातार शराब पीने से फैटी लिवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस, सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं, जिसके कारण लिवर सूज जाता है।
  • 3. फैटी लिवर
    आजकल मोटापा और खराब खान-पान के कारण नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर तेज़ी से बढ़ रहा है। यह फैटी लिवर की वो समस्या है जो बिना शराब के होती है। तली चीज़ें, मीठा, ज़्यादा कार्बोहाइड्रेट, मोटापा – ये सब लिवर में फैट जमा करते हैं, जिससे सूजन और दर्द होता है।
  • 4. दवाइयों का इस्तेमाल ज़्यादा करना
    कुछ पेनकीलर और एंटीबायोटिक्स लिवर पर बहुत ज़्यादा असर डालते हैं। ख़ासकर पेरासिटामोल, स्टेरॉयड और कुछ एंटी-फंगल दवाएँ। इनका ज़्यादा इस्तेमाल करने से लिवर में सूजन हो सकती है।
  • 5. टॉक्सिन और केमिकल्स
    प्रदूषण, गंदा पानी, केमिकल्स या ज़हरीले तत्त्वों के कॉन्टेक्ट में रहने से भी लिवर खराब हो सकता है। इससे सूजन और फाइब्रोसिस की बीमारी पैदा होती है।
  • 6. इम्यून सिस्टम में खराबी
    कई बार हमारा इम्यून सिस्टम खुद, गलत पहचान कर, लिवर कोशिकाओं पर हमला कर देता है। इससे लिवर में इंफ्लेमेशन और सूजन बढ़ जाती है।
  • 7. फैट बढ़ाने वाली चीज़ें, तला और मसालेदार खाना
    गलत डाइट लिवर की सबसे बड़ी दुश्मन है। ज़्यादा तला-भुना, जंक फूड, चर्बीदार मांस, कोल्ड ड्रिंक्स – ये सब लिवर की चर्बी और सूजन बढ़ाते हैं।
  • 8. मोटापे से लिवर में सूजन
    मोटे लोगों में लिवर पर फैट जमा होने के चांसेस् ज़्यादा होते हैं। मोटापे से इंसुलिन रेजिस्टेंस होता है, जिसमें लिवर एक्स्ट्रा शुगर को फैट में बदल देता है और उसे लिवर में जमा करता है। इससे फैटी लिवर होता है जो लिवर सूजन और लिवर डैमेज का कारण बन सकता है।
  • 9. खून की बीमारियाँ
    कुछ बीमारियाँ जैसे: विल्सन रोग, हीमोक्रोमैटोसिस आदि से लिवर सूजन हो सकती है। इनमें कॉपर/आयरन जमा हो जाता है, जिससे लिवर में सूजन होती है।
  • 10. वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन
    कई बार नॉर्मल वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी लिवर पर बूरा असर डाल सकता है और लिवर में सूजन पैदा कर सकता है।
📝 Share Your Health Problem With Us Now - Fill Out the Form Below and Take the First Step Toward Healing.
Enquiry Now

FAQs

लिवर में सूजन होने पर दर्द कहाँ होता है? – Liver mein soojan hone par dard kahaan hota hai?

आमतौर पर पेट के दाहिनी ओर ऊपर के हिस्से में दर्द महसूस होता है।

ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस क्या होता है? – Autoimmune hepatitis kya hota hai?

इसमें इम्यून सिस्टम गलती से लिवर की कोशिकाओं पर हमला करता है, जिससे सूजन और लिवर डैमेज होता है।

क्या ज़्यादा चीनी या कार्बोहाइड्रेट से लिवर में सूजन होती है? – Kya zyada chini yaa carbohydrate se liver mein soojan hoti hai?

हाँ, ज़्यादा कार्ब्स फैटी लिवर बनाते हैं, जिस वजह से सूजन भी बढ़ती है।

लिवर में सूजन होने पर कौन-से टेस्ट करवाने चाहिए? – Liver mein soojan hone par kaun-se test karwaane chahiye?

लिवर फंक्शन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, CBC, हेपेटाइटिस प्रोफाइल और अगर ज़रूरत हो तो फाइब्रोस्कैन करवाना चाहिए।

आज के इस ब्लॉग में हमनें आपको बताया कि, लिवर में सूजन क्यों होती है? साथ ही इसके असली कारण की जानकारी दी। लेकिन, आप सिर्फ़ इस जानकारी या सुझावों पर निर्भर ना रहें। अगर आप या आपके किसी साथी/रिश्तेदार को लिवर में सूजन की समस्या है तो जल्द से जल्द लक्षण पहचानें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल में भारत के बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से लिवर में सूजन की बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार लें। यहाँ आपको उपचार के साथ-साथ लिवर में सूजन को कम करने वाली डाइट की जानकारी और कंसल्टेंसी भी मिलेगी। हेल्थ से जुड़े ब्लॉग्स और आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहें कर्मा आयुर्वेदा के साथ।

Web Stories

Location:

Second Floor, 77, Block C, Tarun Enclave, Pitampura, New Delhi, Delhi, 110034